बगाड़ी में छत से गिरी युवती, हालत गंभीर
सोमवार सुबह रामगढ़ थाना क्षेत्र के बगाड़ी गांव में एक 23 वर्षीय युवती छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी.
भभुआ सदर. सोमवार सुबह रामगढ़ थाना क्षेत्र के बगाड़ी गांव में एक 23 वर्षीय युवती छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार, रामगढ़ थाना क्षेत्र के बगाड़ी गांव निवासी मोहम्मद हसन की 23 वर्षीय पुत्री तरन्नुम बतायी जाती है. सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह अचानक छत से उतरने के दौरान तरन्नुम सीढ़ी से अनियंत्रित होकर नीचे गिर पड़ी. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजन उसे आनन फानन में इलाज के लिए रामगढ़ रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल भभुआ के लिए रेफर कर दिया गया. परिजन एंबुलेंस की सहायता से उसे सदर अस्पताल भभुआ लेकर पहुंचे, जहां इलाज के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. परिजन एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल भभुआ से वाराणसी ट्राॅमा सेंटर घायल को इलाज करने के लिए ले गये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
