मिल में गेहूं देकर लौट रहे युवक व उसके भाई के साथ मारपीट
मिल में आटा पिसाने के लिये गेहूं देकर घर लौट रहे एक युवक के साथ निरंजनपुर गांव के पांच लोगों ने मारपीट की
चैनपुर. थाना क्षेत्र के चिताढ़ी उच्च विद्यालय के समीप मिल में आटा पिसाने के लिये गेहूं देकर घर लौट रहे एक युवक के साथ निरंजनपुर गांव के पांच लोगों ने मारपीट की, साथ ही उसे बचाने के लिए आये उसके भाई को भी सभी ने मारपीट कर घायल कर दिया. घायलों में थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी जवाहर सिंह के पुत्र अमित कुमार व आशीष कुमार शामिल बताये जाते हैं. इस मारपीट के बाद घायल थाना पहुंचे, जहां से उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया. घायल अमित कुमार द्वारा थाने में आवेदन देकर निरंजनपुर गांव के पांच लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है. दिये गये आवेदन में बताया है कि उसका छोटा भाई आशीष चिताढ़ी स्कूल के पास स्थित मिल में आटा पिसाने के लिए गेहूं देकर घर लौट रहा था, तभी रास्ते में ही निरंजनपुर गांव के राहुल यादव, नरसिंह यादव, मनीष यादव, छोटक यादव व गणेश यादव घेरकर उसके साथ मारपीट करने लगे. इसकी सूचना पर वह अपने भाई को बचाने पहुंचा और झगड़ा छुड़ाने लगा, तो उन लोगों ने मिलकर उसके साथ भी मारपीट की. इससे वह भी घायल हो गया. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि इस मारपीट मामले में प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
