कटराकलां गांव में धान चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश

स्थानीय थाना क्षेत्र के कटराकलां गांव इन दिनों चोरों के लिए आसान निशाना बनता जा रहा है

By VIKASH KUMAR | January 5, 2026 5:30 PM

फोटो 9 चारी गये धान को देखते ग्रामीण सड़क किनारे रखे तीन क्विंटल धान पर चोरों ने किया हाथ साफ लगातार चोरी के बावजूद नहीं हुआ एक भी मामले का उद्भेदन मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के कटराकलां गांव इन दिनों चोरों के लिए आसान निशाना बनता जा रहा है. ताजा मामला गांव निवासी ओमप्रकाश तिवारी का है, जिनके बधार में सड़क किनारे रखे लगभग तीन क्विंटल धान की चोरों ने बीती रात चोरी कर ली. पीड़ित द्वारा डायल 112 पर सूचना दिये जाने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची व आसपास छानबीन शुरू की गयी. गौरतलब है कि इससे पहले 16 दिसंबर 2025 की रात भी गांव के निर्मल चौबे के दरवाजे से चोर धान चोरी कर ले गये थे, लेकिन उक्त मामले का अब तक उद्भेदन नहीं हो सका है. 26 दिसंबर 2025 की रात ग्राम पंचायत कटराकलां के पैक्स अध्यक्ष दुर्गेश कुमार राय के घर से भी चोरों ने बड़ी मात्रा में धान पर हाथ साफ किया था. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. ग्रामीणों का कहना है कि तीन-तीन वारदातों के बावजूद पुलिस के हाथ खाली रहने से चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस गश्ती केवल कागजों तक ही सीमित है, धरातल पर उसका कोई असर नहीं दिख रहा है. न तो चोरी की घटनाएं रुक पा रही हैं और न ही किसी मामले का खुलासा हो सका है. ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने व चोरी की घटनाओं का शीघ्र उद्भेदन करने की मांग की है. इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि उन्हें अभी इस तरह की चोरी की कोई लिखित सूचना प्राप्त नहीं हुई है. मामले की जानकारी ली जा रही है. किसी भी पीड़ित द्वारा अब तक थाने में आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन प्राप्त होते ही नियमानुसार उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है