एनएच-19 किनारे बेतरतीब खड़े वाहन बन रहे हादसों की वजह
मरहिया बाजार तिमुहानी सहित कई मोड़ों पर जाम से परेशानी
छोटी-बड़ी सड़क दुघर्टनाओं के बाद भी नहीं जा रहा विभाग का ध्यान मरहिया बाजार तिमुहानी सहित कई मोड़ों पर जाम से परेशानी वाहन स्टैंड नहीं होने से सड़क सुरक्षा पर बढ़ा खतरा दुर्गावती. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के बाजारों व बाजारों के निकट से गुजरने वाली एनएच-19 किनारे छोटे व बड़े सवारी वाहन बेतरतीब ढंग से खड़े रहते हैं. ऐसे में इन स्थानों पर अक्सर सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. इतना ही नहीं, सड़क पर अव्यवस्थित तरीके से खड़े वाहनों के कारण आये दिन कभी अधिक समय तक तो कभी कुछ समय के लिए जाम लग जाता है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इन दिनों एनएच-19 किनारे स्थित मरहिया बाजार तिमुहानी की स्थिति सबसे खराब है. इसके अलावा कमोबेश डहला बाजार मोड़ व चोगड़ा-चैनपुर मोड़ पर भी यही हाल बना हुआ है. यह इलाका यूपी-बिहार का सीमावर्ती क्षेत्र है. इस सड़क से न केवल अंतर जिला बसों का संचालन होता है, बल्कि चैनपुर, चांद, रामगढ़ व मोहनिया प्रखंड की ओर से भी प्रतिदिन भारी संख्या में लोगों का आवागमन होता है. पूर्व में इन स्थानों पर छोटी व बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. इसके बावजूद सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए न तो संबंधित विभाग व न ही क्षेत्रीय शासन-प्रशासन का ध्यान बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों की ओर जा रहा है. बताया जाता है कि सवारी वाहन चालकों के पास भी कोई विकल्प नहीं है, क्योंकि प्रशासन द्वारा वाहन स्टैंड अथवा बस पड़ाव की कोई उचित व्यवस्था नहीं की गयी है. इसी कारण मुख्य सड़क पर ही वाहन खड़ा कर सवारियों को उतारना व चढ़ाना पड़ता है. खासकर मरहिया बाजार तिमुहानी पथ, डहला ककरैत घाट मोड़ पथ व चोगड़ा-चैनपुर मोड़ पथ पर दिन भर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है. स्कूल खुलने व छूटने के समय बच्चों को सबसे अधिक परेशानी होती है. गौरतलब है कि पूर्व में सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए इन स्थानों पर सड़क किनारे खड़े वाहनों पर रोक लगायी गयी थी, लेकिन एक बार फिर वाहन चालक बेतरतीब ढंग से सड़क पर वाहन खड़े कर रहे हैं. मरहिया बाजार में एक तरफ यूपी के नौबतपुर की ओर से तो दूसरी तरफ मोहनिया व दुर्गावती बाजार की ओर से छोटे व बड़े वाहनों का लगातार आना-जाना लगा रहता है. यहां से चैनपुर के हरषुब्रह्म धाम, बिऊर का मजार, भगवानपुर स्थित माता मुंडेश्वरी धाम सहित खरिगावा हाटा जैसे स्थानों के लिए बस व ऑटो का संचालन होता है. इन जगहों पर नहीं है वाहन स्टैंड मरहिया बाजार में बस स्टैंड नहीं होने के कारण बसें व टेंपो जैसे सवारी वाहन मुख्य सड़क पर ही खड़े रहते हैं. शाम होते ही ठेला-खोमचा वाले भी सड़क किनारे दुकान सजा लेते हैं, जिससे जाम की समस्या और बढ़ जाती है. इससे राहगीरों के साथ बाइक व साइकिल सवारों को भी परेशानी होती है. कमोबेश यही स्थिति एनएच 19 किनारे स्थित चोगड़ा-चैनपुर मोड़ व डहला मोड़ पथ की है, जहां ऑटो, इ-रिक्शा सहित अन्य छोटे वाहन हाइवे पर ही घंटों खड़े रहते हैं. डहला मोड़ पर मछली मंडी लगने से स्थिति और गंभीर हो जाती है. इन कारणों से स्कूली बच्चों सहित आम लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है. क्षेत्रवासियों ने सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों पर लगाम लगाने व वाहन स्टैंड की व्यवस्था किये जाने की मांग करते हुए शासन-प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
