बाइक व ट्रैक्टर की भिड़ंत में कोनहरा के किशोर सहित दो की मौत

शनिवार की शाम कुढ़नी थाना क्षेत्र के कोनहरा गांव के रहने वाले एक 16 वर्षीय किशोर सहित दो लोगों की मौत हो गयी.

By VIKASH KUMAR | May 18, 2025 4:42 PM

नुआंव… शनिवार की शाम कुढ़नी थाना क्षेत्र के कोनहरा गांव के रहने वाले एक 16 वर्षीय किशोर सहित दो लोगों की मौत सासाराम के धौडाढ थाना अंतर्गत चितावनपुर मोड़ के समीप बाइक व ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों परिवार के परिजन सदर अस्पताल सासाराम पहुंचे और शव कब्जे में लेते हुए घर लाये. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर व बाइक को जब्त करते हुए थाने लायी. मृतकों की पहचान कोनहरा गांव निवासी पारस नोनिया का 16 वर्षीय पुत्र गोपी कुमार, जबकि दूसरा बक्सर थाना क्षेत्र के मानिकपुर कथराई गांव का बिहारी पाल के 24 वर्षीय पुत्र रविंद्र पाल के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, दोनों युवक सासाराम के एक प्राइवेट कंपनी में टेक्नीशियन का काम करते थे. शनिवार को काम करने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी. असामयिक युवकों की हुई मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. दरअसल, गरीबी से तंग आकर कोनहरा गांव के रहने वाले पारस नोनिया अपने 16 वर्षीय किशोर गोपी को रुपये कमाने के लिए सासाराम भेजे थे, जबकि वह बड़े बेटे गोपाल के साथ गांव में रहकर मजदूरी का काम करके किसी तरह परिवार का गुजारा करते थे. शनिवार की शाम बेटे की मौत से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. बेटे की मौत से जहां मां रामदुलारी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं वृद्ध पिता पारस भी बेसुध पड़े दिखे. भाई के मरने पर छोटी बहन सोनी का भी रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस द्वारा सूचना मिलने के बाद सदर अस्पताल सासाराम पहुंचे परिजन शव को घर लेकर आये व रविवार की दोपहर बक्सर के गंगा तट चरित्रवन घाट पर किशोर के शव का दाह संस्कार किया गया. # चार दिनों में तीन युवकों की उठी अर्थी पिछले तीन दिनों के अंदर कोनहरा गांव पर न जाने किसकी बुरी नजर लगी है कि सड़क हादसे में तीन युवाओं की अर्थी गांव वाले उठाने को मजबूर हुए हैं. गुरुवार की रात जहां गांव के देवनाथ चौहान के बेटे की शादी में बाइक से बारात करने निकले दो युवकों की कठौड़ा नहर पुल के पास ट्रैक्टर ट्रॉली में टकराने से 19 वर्षीय नंदू चौहान व 23 वर्षीय विकास चौहान की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. वहीं, ठीक उसके एक दिन बाद एक बार फिर गांव के 16 वर्षीय किशोर गोपी कुमार व उसके 24 वर्षीय साथी रविंद्र पाल की मौत बाइक व ट्रैक्टर की भिड़ंत में होने से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. चालान काटने के बाद भी लोग नहीं कर रहे हेलमेट का प्रयोग सड़कों पर आये दिन बाइक से सफर करने के दौरान पुलिस द्वारा सड़क पर हेलमेट नहीं पहनने पर हजारों रुपये काटे जा रहे चालान के बाद भी लोग सड़क पर बिना हेलमेट के जान जोखिम में डालकर चल रहे हैं, जिसका खामियाजा सड़क हादसे के दौरान उन्हें जान देकर चुकानी पड़ रही है. सड़क हादसे में हुई मौत पर नजर डालें तो लगभग 80 प्रतिशत मौत हेड इंजरी के चलते होती है, बावजूद इसके लोग हेलमेट का प्रयोग नहीं करते. चार दिनों पहले कठौड़ा नहर पुल के पास ट्रैक्टर ट्राॅली में टकरायी बाइक पर सवार दो युवकों की मौत भी हेड इंजरी के चलते हुई थी, जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना था. वहीं, तीन दिनों पहले जैतपुरा गांव से भाई आशुतोष के साथ मोहनिया थाना क्षेत्र के बढ़ूपर विद्यालय पर योगदान देने जा रही शिक्षिका अंजली राय की मौत भी बाइक से सड़क पर गिरने के दौरान हेड इंजरी के चलते हुई थी, उन्होंने भी हेलमेट नहीं पहना था. ऐसे में लोगों को पुलिस के चालान के लिए नहीं बल्कि अपनी जान बचाने के लिए हेलमेट का पहनना बहुत जरूरी है. हालांकि, पब्लिक में अवेयरनेस को लेकर समय-समय पर कैमूर पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय व मोहनिया चांदनी चौक पर गांधीगिरि तरीके से सड़क से गुजर रहे बिना हेलमेट के चालकों को फूल देकर उन्हें हेलमेट पहनने की नसीहत देते देखी जाती है, बावजूद इसके लोग इससे लापरवाह दिखते हैं. # सड़कों पर रेसर बाइक चालकों से भी बढ़ रहे हादसे विगत दिनों मुख्य सड़क हो या ग्रामीण सड़क युवाओं के तेज रफ्तार के कहर में आम राहगीर सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं, जिन पर नकेल कसने के लिए ना तो ट्रैफिक पुलिस संवेदनशील है, ना ही पुलिस प्रशासन. ऐसे में सड़क पर सरपट तेज रफ्तार के कहर में कब राहगीर इनकी चपेट में आ जाएं कहना मुश्किल है. ऐसे रेसर बाइक चालकों पर नकेल कसने के लिए पुलिस को आगे आना होगा, तभी सड़क हादसों व दुर्घटना में मौत पर नकेल कसी जा सकती है. # सासाराम के धौडाढ थाना क्षेत्र के चितावनपुर मोड़ के समीप हुई दुर्घटना # चार दिनों में तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत से सदमे में कोनहरा गांव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है