अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए आज होगा ट्रायल

पटेल महाविद्यालय के प्रिंसिपल ने जारी किया आदेश, ट्रायल में छात्र लाएं मूल कागजात

By VIKASH KUMAR | December 19, 2025 4:02 PM

पटेल महाविद्यालय के प्रिंसिपल ने जारी किया आदेश, ट्रायल में छात्र लाएं मूल कागजात भभुआ नगर. सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय में आज यानी 20 दिसंबर को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता 2025–26 के लिए टीम गठन को लेकर खेल मैदान पर ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर महाविद्यालय प्रशासन की ओर से आधिकारिक निर्देश जारी कर दिये गये हैं. महाविद्यालय के प्राचार्य एसपी शर्मा ने जारी आदेश में कहा है कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के माध्यम से किया जायेगा. इस ट्रायल प्रतियोगिता में महाविद्यालय के सभी इच्छुक छात्र भाग ले सकते हैं. चयनित खिलाड़ियों के आधार पर ही सत्र 2025–26 के लिए महाविद्यालय की फुटबॉल टीम का गठन किया जायेगा. प्राचार्य द्वारा जारी निर्देश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि ट्रायल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को अपने नामांकन से संबंधित सभी मूल कागजात साथ लाना अनिवार्य होगा. बिना आवश्यक दस्तावेजों के किसी भी छात्र को ट्रायल में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी. इसका उद्देश्य खिलाड़ियों की पात्रता की जांच सुनिश्चित करना है. महाविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से अपील की है कि जो छात्र फुटबॉल में रुचि रखते हैं व विश्वविद्यालय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाना चाहते हैं, वे समय पर ट्रायल प्रतियोगिता में पहुंचकर भाग लें. ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों की शारीरिक फिटनेस, खेल कौशल व टीम भावना का आकलन किया जायेगा. ट्रायल प्रतियोगिता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इच्छुक छात्र भारत कुमार सिंह से मोबाइल नंबर 9471950776 पर संपर्क कर सकते हैं. महाविद्यालय प्रशासन को उम्मीद है कि इस ट्रायल के माध्यम से एक मजबूत व प्रतिस्पर्धी टीम का चयन किया जायेगा, जो आगामी विश्वविद्यालय स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है