किसान पाठशाला में किसानों का दिया गया प्रशिक्षण

प्रखंड क्षेत्र स्थित रूपपुर गांव में किसान पाठशाला आयोजित

By VIKASH KUMAR | August 20, 2025 3:44 PM

भभुआ शहर.

प्रखंड क्षेत्र स्थित रूपपुर गांव में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए. कार्यक्रम में कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को आधुनिक खेती की तकनीकों की जानकारी दी. विशेष रूप से बीज उपचार खरपतवार नाशी का प्रयोग, उर्वरक मात्रा का प्रयोग के बारे में विस्तार से बताया. किसानों को बाजरा की गुणवत्ता और उनसे बनायी गयी रोटी के महत्व के बारे में बताया गया. इस पाठशाला में एसी दीनदयाल उपाध्याय, बीटीएम सुनील पटेल सहित किसान मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है