समय पर बिजली बिल भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को होगी बचत

KAIMUR NEWS.ऊर्जा विभाग, कैमूर ने जिले के सभी विद्युत उपभोक्ताओं से समय पर बिजली बिल भुगतान करने की अपील की है. विभाग ने बताया कि नियमित भुगतान करने से उपभोक्ताओं को न सिर्फ छूट और रियायत का लाभ मिलता है, बल्कि बिजली आपूर्ति एवं उपभोक्ता सेवाओं में भी सुगमता आती है.

By Vikash Kumar | December 5, 2025 8:10 PM

विभाग ने की उपभोक्ताओं से समय पर बिजली बिल भुगतान करने की अपील

भभुआ शहर.

ऊर्जा विभाग, कैमूर ने जिले के सभी विद्युत उपभोक्ताओं से समय पर बिजली बिल भुगतान करने की अपील की है. विभाग ने बताया कि नियमित भुगतान करने से उपभोक्ताओं को न सिर्फ छूट और रियायत का लाभ मिलता है, बल्कि बिजली आपूर्ति एवं उपभोक्ता सेवाओं में भी सुगमता आती है. स्मार्ट मीटर और ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा देने के लिए भी विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा हैं. स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को ‘सुविधा ऐप’ के माध्यम से बिल भुगतान, रिचार्ज, बिजली खपत और बैलेंस की जानकारी तुरंत प्राप्त हो रही है. इससे उपभोक्ताओं को लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ती और बिजली प्रबंधन भी अधिक पारदर्शी बनता है. विभाग ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे स्मार्ट मीटर का उपयोग बढ़ायें और समय पर बिल भुगतान कर निर्बाध एवं बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में सहयोग करें. विभाग का कहना है कि इससे उपभोक्ताओं की आर्थिक बचत, बेहतर सेवा और सुविधाजनक व्यवस्था तीनों एक साथ सुनिश्चित होगी.

समय पर बिल भुगतान पर उपभोक्ताओं को मिलेंगी ये विशेष सुविधाएं

1. स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को 25 पैसे प्रति यूनिट की अतिरिक्त ऊर्जा शुल्क छूट2. तीन महीने तक स्मार्ट मीटर में 2000 रुपये से अधिक बैलेंस रखने पर आरबीआई दर के अनुसार ब्याज का लाभ3. नियत समय पर बिल भुगतान करने पर 1.5% की छूट तथा ऑनलाइन भुगतान पर 1% की अतिरिक्त छूट

4. ग्रामीण उपभोक्ताओं को एक तिमाही के सभी बिल समय पर चुकाने पर 1% की और अतिरिक्त राहत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है