बाइक से 7.74 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

KAIMUR NEWS.दुर्गावती थाना क्षेत्र के धनेक्षा एनएच-दो पर शुक्रवार को वाहन जांच अभियान के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने एक बाइक से 7.74 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

By VIKASH KUMAR | December 5, 2025 6:54 PM

प्रतिनिधि, भभुआ सदर. दुर्गावती थाना क्षेत्र के धनेक्षा एनएच-दो पर शुक्रवार को वाहन जांच अभियान के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने एक बाइक से 7.74 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि पकड़े गये आरोपितों की पहचान बेलांव थाना क्षेत्र के पसाई गांव निवासी इंद्रदेव बिंद के पुत्र संदीप कुमार और ओरा गांव निवासी मनई बिंद के पुत्र विकास कुमार के रूप में की गयी है. टीम ने जांच के लिए बाइक को रोककर तलाशी ली को छुपा कर ले जायी जा रही 7.74 लीटर अंग्रेजी शराब मिली. जिसके बाद दोनों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बाइक को जब्त करते हुए शराब को कब्जे में ले लिया. उत्पाद अधिनियम के तहत दोनों आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गयी है. आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि एनएच पर लगातार चलाये जा रहे जांच अभियान का उद्देश्य अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है