डीएम ने स्ट्रांग रूम की स्थिति, सुरक्षा घेरा व सीसीटीवी सिस्टम की कार्यशीलता देखी
KAIMUR NEWS.जिला पदाधिकारी सुनील कुमार ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर स्थित इवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण किया. यह निरीक्षण विभागीय निर्देशों के आलोक में राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ.
इवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस का डीएम ने किया त्रैमासिक निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरे व रखरखाव की जांच की
भभुआ नगर.
जिला पदाधिकारी सुनील कुमार ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर स्थित इवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण किया. यह निरीक्षण विभागीय निर्देशों के आलोक में राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ. जिला पदाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस की समग्र सुरक्षा व्यवस्था और संचालन प्रणाली का विधिवत अवलोकन किया गया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्ट्रॉन्ग रूम की स्थिति, सुरक्षा घेरा, सीसीटीवी सिस्टम की कार्यशीलता, आग से सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता, लॉगबुक संधारण व सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी रजिस्टर की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा मानकों को और सुदृढ़ करने और किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होने देने के निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान डीएम ने विधानसभा क्षेत्रवार आम निर्वाचन- 2025 में प्रयुक्त वीवीपैट मशीनों और सुरक्षित वीवीपैट से थर्मल पेपर रोल और एड्रेस टैग हटाने की प्रक्रिया का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि सभी कार्य भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप और पूर्ण पारदर्शिता के साथ किये जायें.वेयरहाउस परिसर की सुरक्षा हमेशा अद्यतन और सतर्कता रखें : जिला पदाधिकारी
जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि वेयरहाउस परिसर की सुरक्षा हमेशा अद्यतन और सतर्कता रखी जाये, सीसीटीवी कैमरों की प्रतिदिन जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध करायी जायी, प्रवेश एवं निकास बिंदुओं पर सुरक्षा जांच को और कठोर बनाया जाये, स्ट्रांग रूम की सील, ताले एवं बैरिकेडिंग का नियमित दस्तावेजी सत्यापन सुनिश्चित हो. साथ ही अग्निशमन एवं विद्युत सुरक्षा उपकरणों की समय समय पर जांच आदि के संबंध में निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. प्रतिनिधियों ने पूरी प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से देखते हुए जिला प्रशासन की पारदर्शी व्यवस्था की सराहना की. साथ ही इस दौरान डीएम ने सभी दलों से सहयोग देने और रचनात्मक सुझाव साझा करने का आग्रह किया, ताकि किसी भी प्रकार की शंका या भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
