पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज, संभावित आरक्षण में बदलाव को लेकर बढ़ी गांवों में हलचल

KAIMUR NEWS.विधानसभा चुनाव के समाप्त होते ही अब सदर प्रखंड भभुआ में 2026 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की चर्चा जोर पकड़ने लगी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि जून-जुलाई 2026 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो सकते हैं. हालांकि अभी भले ही आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

By VIKASH KUMAR | December 5, 2025 4:57 PM

भभुआ में 2026 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की चर्चा पकड़ने लगी जोर

संभावित उम्मीदवारों ने गांव-गांव जाकर जनसंपर्क कर दिया है शुरू

प्रतिनिधि, भभुआ सदर.

विधानसभा चुनाव के समाप्त होते ही अब सदर प्रखंड भभुआ में 2026 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की चर्चा जोर पकड़ने लगी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि जून-जुलाई 2026 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो सकते हैं. हालांकि अभी भले ही आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन, पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्ति के करीब आते ही संभावित उम्मीदवारों ने गांव-गांव जाकर जनसंपर्क शुरू कर दिया है. सरपंच, मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के दावेदार अपनी सक्रियता बढ़ा रहे हैं. इसके अलावा गांवों में चौपालों और सामाजिक कार्यक्रमों में चुनावी चर्चा आम हो चुकी है. कई वर्तमान जनप्रतिनिधि अब तक हुए विकास कार्यों की सूची जनता के सामने रखकर दोबारा मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं नये चेहरे अपनी दावेदारी मजबूत करने में जुटे हैं. खासकर युवा और महिलाओं में चुनाव लड़ने की उत्सुकता बढ़ी है.

प्रशासनिक स्तर पर भी प्रारंभिक तैयारियां शुरू

इधर, प्रशासनिक स्तर पर भी प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. मतदाता सूची के अद्यतन, नये मतदाताओं के नाम जोड़ने और बूथों के पुनर्गठन को लेकर काम तेज हो सकता है. भले ही पंचायत चुनाव दलगत आधार पर नहीं होंगे, लेकिन इस बार राजनीतिक दलों की रणनीति स्थानीय राजनीति को प्रभावित करती दिखेगी. सबसे अधिक चर्चा संभावित आरक्षण बदलाव को लेकर है. कई पंचायतों में सीट बदलने की संभावना से वर्तमान प्रतिनिधि चिंतित हैं. वहीं नये उम्मीदवार इसे अपने लिए अवसर मानकर सक्रियता बढ़ा रहे हैं. ग्रामीण मतदाता भी अपने क्षेत्र में हुए कार्यों का मूल्यांकन कर रहे हैं. कुल मिलाकर 2026 पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट ने भभुआ सदर प्रखंड सहित भगवानपुर व रामपुर प्रखंड के गांवों में राजनीतिक माहौल को अभी से गरमा दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है