कला एवं संस्कृति मनुष्य के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण आधार : डीएम

KAIMUR NEWS.कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन कैमूर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिलास्तरीय युवा उत्सव लिच्छवी भवन, भभुआ में धूमधाम से मनाया गया.

By Vikash Kumar | December 5, 2025 8:08 PM

जिला स्तरीय युवा उत्सव धूमधाम से संपन्न, कला, संस्कृति और नवाचार प्रतिभाओं का हुआ शानदार प्रदर्शन

सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किया गया

भभुआ नगर.

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन कैमूर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिलास्तरीय युवा उत्सव लिच्छवी भवन, भभुआ में धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी सुनील कुमार, अपर समाहर्ता ओमप्रकाश मंडल, निदेशक डीआरडीओ प्रीतम आनंद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी मयंक कुमार, जिला योजना पदाधिकारी राजीव कुमार, वरीय उप समाहर्ता उज्ज्वल कुमार, जिला कला और संस्कृति पदाधिकारी सुमन सौरभ और जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने युवाओं को ऐसे सांस्कृतिक व रचनात्मक आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि कला एवं संस्कृति मनुष्य के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण आधार है, जो समाज और व्यक्ति दोनों को सुसंस्कृत बनाने में अपनी बड़ी भूमिका निभाती है. डीएम ने प्रतिभागियों के उत्साह और सृजनशीलता की सराहना करते हुए उन्हें जिला से राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा का परिचय देने के लिए प्रोत्साहित किया.

प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को मिला सम्मान

अपर समाहर्ता ओमप्रकाश मंडल ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कैमूर के युवा अपनी प्रतिभा से हर स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकते हैं. कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को प्रमाणपत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. वहीं सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम के अंत में जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुमन सौरभ ने धन्यवाद ज्ञापन किया. उन्होंने कहा कि कैमूर जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. इस वर्ष 300 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक युवा उत्सव में हिस्सा लिया. उन्होंने अगले वर्ष और अधिक संख्या में युवाओं से भाग लेने की अपील की.

सांस्कृतिक विधाओं में भी दिखी दमदार भागीदारी, समूह गायन में सुमित्रा का रहा जलवा

कल्चरल ट्रैक के अंतर्गत लिच्छवी भवन में शुक्रवार को आयोजित प्रतियोगिताओं में समूह लोकगीत, नृत्य, नाटक और वाद्य प्रस्तुति में युवाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. समूह गायन में सुमित्रा कुमारी ने प्रथम, गंगा कुमारी ने द्वितीय और बबीता कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कविता लेखन प्रतियोगिता में तौसीफ आलम प्रथम, आनंद कुमार गुप्ता द्वितीय और दिवाकर कुमार तृतीय स्थान पर रहे. कहानी लेखन में सुमन कुमारी ने पहला, चंद्र प्रकाश ने दूसरा और वनिता कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया. चित्रकला प्रतियोगिता में खुशबू कुमारी प्रथम, कृष्ण कुमार गुप्ता द्वितीय और सुजाता कुमारी तृतीय रहीं. वहीं समूह लोक नृत्य में सुमित्रा कुमारी और टीम प्रथम, आर्या कुमारी व कलाकार द्वितीय और ममता कुमारी व कलाकार तृतीय स्थान पर रहे. प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा.

इनोवेशन ट्रैक में इन प्रतिभाओं का रहा जलवा

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, जैतपुर में आयोजित विज्ञान मेले में युवा उत्सव का आकर्षण बने एडवांस्ड अटेंडेंस सिस्टम प्रोजेक्ट के लिए जितेश्वर श्रीवास्तव को प्रथम पुरस्कार मिला. कचरे से ईंट निर्माण पर आधारित प्रोजेक्ट के लिए विशाल कुमार को द्वितीय और स्मार्ट रेस्क्यू रोबोट प्रोजेक्ट के लिए आनंद कुमार गुप्ता को तृतीय पुरस्कार दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है