इमरान खान बने जन सूराज के रामगढ़ विधानसभा प्रभारी

जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार भारती ने दिया पत्र

By VIKASH KUMAR | May 28, 2025 3:10 PM

कर्मनाशा.

जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार भारती ने रामगढ़ विधानसभा का प्रभारी इमरान खान को बनाया है. इमरान खान दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के करारी गांव के निवासी हैं. इमरान खान को रामगढ़ विधानसभा के प्रभारी पद पर नियुक्ति के लिए पत्र जारी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार भारती ने कहा है कि देश के सबसे गरीब और पिछड़े राज्यों में से एक बिहार को बदलने की इस ऐतिहासिक मुहिम में आप जनसुराज की विचारधारा से प्रेरित होकर जुड़े हैं. यह स्वयं में परिवर्तन का प्रतीक है. हमें विश्वास है कि आपकी निष्ठा ऊर्जा और नेतृत्व में यह अभियान और भी सशक्त होगा. विधानसभा प्रभारी के रूप में आप जनसुराज के स्थानीय प्रतिनिधि होंगे. आपकी भूमिका न केवल संगठनात्मक गतिविधियों की दिशा देने की होगी. इमरान खान ने कहा है कि पार्टी ने जो भी जिम्मेवारी हमें सौंपी गयी है. उसे मैं पूरी निष्ठा, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वहन करने का पूरा प्रयास करूंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है