मोहनिया स्टेशन मोड़ पर नये साल में मिलेगा फुट ओवरब्रिज का तोहफा
फुट ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में आयी तेजी, लोगों में खुशी
# फुट ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में आयी तेजी, लोगों में खुशी एनएच-19 पर दुर्घटनाओं पर लगेगी प्रभावी रोक मोहनिया शहर. शहरवासियों के लिए नये वर्ष की शुरुआत एक बड़ी सौगात के साथ होने जा रही है. स्टेशन मोड़ के पास लंबे समय से प्रतिक्षित फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य अब तेजी से अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है, यदि सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो फरवरी के अंतिम सप्ताह से मार्च के पहले सप्ताह के बीच आम लोग इस फुट ओवरब्रिज का लाभ ले सकेंगे. इससे न सिर्फ राहगीरों की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि आये दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर भी प्रभावी रूप से रोक लग सकेगी. मालूम हो की मोहनिया के स्टेशन मोड़ और एनएच-19 पर अंडरपास या ओवरब्रिज की मांग काफी समय से की जा रही थी. इस मार्ग पर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार और शैक्षणिक संस्थानों की आवाजाही अधिक होने के कारण हमेशा भीड़ बनी रहती है. पहले फुट ओवरब्रिज नहीं होने की स्थिति में लोगों को मजबूरन एनएच-19 जैसी व्यस्त सड़क को पार करना पड़ता था, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी. कई बार स्थानीय लोगों और यात्रियों को जान जोखिम में डालकर सड़क पार करनी पड़ती थी. जहां कई लोगों की सड़क क्राॅस के दौरान दुर्घटना में मौत भी हो गयी है. इसको लेकर मोहनिया विधायक संगीता कुमारी की पहल पर इस फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य काफी पहले शुरू हुआ था, लेकिन किसी कारण और अन्य अड़चनों के चलते बीच में काम बंद हो गया था. कुछ माह तक निर्माण रुका रहने से लोगों में निराशा भी फैल गयी थी. लेकिन, अब एक बार फिर निर्माण कार्य में तेजी लायी गयी है. निर्माण कंपनी द्वारा युद्धस्तर पर काम कराया जा रहा है, जिससे लोगों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद जागी है. सुरक्षा, सुविधा और विकास का प्रतीक एनएच-19 की सर्विस सड़क के दोनों तरफ से प्लेंथ निर्माण का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. फुट ओवरब्रिज के लिए लोहे के बड़े-बड़े गर्डर भी सेट कर दिये गये हैं. इसके साथ ही अन्य काम भी तेजी से किया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों में काम की रफ्तार देखकर अब भरोसा होने लगा है कि नये साल में यह सपना साकार हो जायेगा. कुल मिलाकर, मोहनिया स्टेशन मोड़ पर बन रहा यह फुट ओवरब्रिज शहर के लिए एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा साबित होगा, यदि तय समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा हो जाता है तो यह नये वर्ष में मोहनिया वासियों के लिए सुरक्षा, सुविधा और विकास का प्रतीक बनकर उभरेगा. # फुट ओवरब्रिज से लोगों को मिलेगा काफी लाभ यह फुट ओवरब्रिज स्टेशन मोड़ के पास स्थित होने के कारण खास तौर पर यात्रियों, स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा. रेलवे स्टेशन से निकलने वाले यात्रियों को सीधे सुरक्षित रास्ता मिलेगा. वहीं, बाजार और शहर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में आने-जाने वाले लोगों को एनएच-19 पार करने में सुविधा होगी. इससे सड़क पर वाहनों का प्रवाह भी सुचारू रहेगा और ट्रैफिक जाम की समस्या में भी कमी आयेगी. लोगों का कहना है कि फुट ओवरब्रिज बनने से न सिर्फ दुर्घटनाओं में कमी आयेगी. बल्कि शहर की छवि भी बेहतर होगी. लंबे समय से जिस सुविधा की मांग की जा रही थी, वह अब धरातल पर उतरती दिख रही है. # क्या कहती हैं विधायक इस संबंध में मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने बताया बहुत जल्द फुट ओवरब्रिज का लाभ लोगों को मिलने लगेगा. मोहनिया वासियों के लिए फुट ओवरब्रिज नये वर्ष की सौगात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
