पंचायत भवन पर रैयतों को दी गयी जमाबंदी पंजी

पंचायत भवनों पर राजस्व महाअभियान को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम

By VIKASH KUMAR | August 18, 2025 5:57 PM

भगवानपुर.

प्रखंड के पंचायत भवनों पर राजस्व महाअभियान को सफल बनाने के लिए सरकारी कर्मी काफी दुरुस्त दिखे. जमाबंदी पंजी के साथ-साथ शपथ पत्र भी दिया गया. बताया गया कि जमाबंदी पंजी में जो भी त्रुटि है. उसके सुधार के लिए 27 व 28 अगस्त को कैंप लगाया जायेगा. कैंप के दौरान वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. कैंप में जमाबंदी पंजी के शुद्धिकरण के लिए शपथ पत्र सहित जमा किया जायेगा. राजस्व महाअभियान को सुचारू रूप से चलाये जाने के लिए डीसीएलआर श्रेया कुमारी, सीओ अपर्णा कुमारी कई जगहों पर जाकर कार्य कर रहे हैं. पूछे जाने पर सीओ ने बताया कि इसमें रैयतों को घबराने की बात नहीं है, जिन लोगों की जमाबंदी पंजी शिविर में उपलब्ध नहीं हुई है, वे कैंप में आयेंगे अपना कागजात लेकर जमाबंदी पंजी से मिलान कर त्रुटियों में सुधार कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है