शहर में नालों की सफाई का इओ ने किया निरीक्षण
इस साल माॅनसून के आने से पूर्व शुरू हुए नाला उड़ाही के कार्यों का नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने सोमवार को निरीक्षण किया
भभुआ सदर. इस साल माॅनसून के आने से पूर्व शुरू हुए नाला उड़ाही के कार्यों का नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने सोमवार को निरीक्षण किया. इस दौरान इओ द्वारा मौके पर जाकर जल निकासी को लेकर अखलासपुर पटिया से आगे निकले नाले का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत इओ ने बताया कि कई जगह नाला चॉक हो रहा था, जिसे जेसीबी की मदद से तत्काल ठीक कराया गया है. इसके अलावा कई जगहों पर स्लैब टूट गये हैं, जिसकी मरम्मत के लिए तीन संवेदकों को जिम्मेदारी दी गयी है, जो सफाई के दौरान टूटे या निकाले जानेवाले स्लैब की तत्काल मरम्मत करेंगे. इओ ने बताया कि माॅनसून आने से पूर्व सभी नालों की सफाई कराने की डेडलाइन तय की गयी है. इसके लिए अब रात में भी नालों की सफाई कराने का निर्देश दिया गया है. प्रयास है कि इस बरसात शहर को डूबने नहीं दिया जायेगा. सफाई के कार्य में कुछ परेशानियां आ रही है, उसे भी दुरुस्त कराया जा रहा है. इओ ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना से भभुआ शहर में 14 करोड़ की राशि से निर्माण होनेवाले दो नालों का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास भी करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
