सीएनजी ऑटो के धक्के से इ-रिक्शा पलटा, चार घायल

सोमवार को थानाक्षेत्र के बेतरी काली मंदिर के समीप सीएनजी ऑटो के धक्के से सवारियों से भरा एक इ-रिक्शा दूसरे इ-रिक्शा में टक्कर मारते हुए पलट गया. इ-रिक्शा के पलटने से उसमें सवार एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये

By VIKASH KUMAR | May 12, 2025 3:52 PM

भभुआ सदर. सोमवार को थानाक्षेत्र के बेतरी काली मंदिर के समीप सीएनजी ऑटो के धक्के से सवारियों से भरा एक इ-रिक्शा दूसरे इ-रिक्शा में टक्कर मारते हुए पलट गया. इ-रिक्शा के पलटने से उसमें सवार एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में चैनपुर निवासी स्व बिगन पासी के बेटे सुदामा पासी, छोटी तकिया निवासी जमुना सिंह और उनकी पत्नी सुनीता देवी और चैनपुर थानाक्षेत्र के सुहावल गांव के रहनेवाले स्व रामाधार पाल के बेटे उमेश पाल बताये जाते है. घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि सभी लोग चैनपुर से इ-रिक्शा पर सवार होकर भभुआ आ रहे थे. इसी दौरान दोपहर साढ़े 12 बजे बेतरी काली मंदिर के समीप अचानक सामने से तेज रफ्तार में आ रहे सीएनजी ऑटो ने धक्का मार दिया. धक्का लगने से उनका इ-रिक्शा आगे जा रहे एक दूसरे इ-रिक्शा में टकराते हुए पलट गया. पलटने से सभी लोग उसमें दबकर घायल हो गये. इधर, घटना की जानकारी पर भभुआ थाने की गश्ती पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां से सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां सभी घायलों की मरहमपट्टी करते हुए इलाज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है