हाइमास्ट लाइट की दुधिया रौशनी से जगमग होगा सिविल कोर्ट परिसर

KAIMUR NEWS.नये वर्ष में अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर रात में हाइमास्ट लाइटों की दुधिया रोशनी से जगमगा होगा. इसे लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी.साथ ही संवेदक ने सिविल कोर्ट परिसर का मुआयना भी कर लिया है.

By VIKASH KUMAR | December 24, 2025 4:34 PM

लाख की लागत से लगायीं जायेगी लाइटें, संवेदक ने किया मुआयना प्रतिनिधि, मोहनिया सदर. नये वर्ष में अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर रात में हाइमास्ट लाइटों की दुधिया रोशनी से जगमगा होगा. इसे लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी.साथ ही संवेदक ने सिविल कोर्ट परिसर का मुआयना भी कर लिया है. इसकी जानकारी देते हुए मोहनिया सिविल कोर्ट के नाजिर प्रेमचंद लाल ने बताया कि आठ लाख की लागत से कोर्ट परिसर में हाइमास्ट लाइटों को लगाने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. इन लाइटों के लग जाने से रात में भी पूरा परिसर जगमग रहेगा. उन्होंने बताया कि भभुआ न्यायालय परिसर में भी हाइमास्ट लाइट लगाया जाना है. कोर्ट परिसर में इन लाइटों के लगने से सिर्फ कोर्ट की सुरक्षा में तैनात रात्रि प्रहरियों को ही नही, बल्कि न्यायालय भवन के सामने से होकर नगर के वार्ड 14-15 को जोड़ने वाले पथ पर भी उजाला रहेगा, जिससे लोगों को रात के वक्त उक्त पथ से गुजरने में काफी सुविधा होगी. मालूम हो कोर्ट परिसर में वन विभाग की ओर से लगाये गये विभिन्न प्रजाति के पौधे अब पेड़ का रूप ले रहे हैं. इन लाइटों के लगने से रात्रि में कोर्ट परिसर की रौनक में चार चांद लग जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है