पिकअप की टक्कर से बाइक में लगी आग, जलकर खाक

गुरुवार की अहले सुबह कुढ़नी थाना क्षेत्र के चंदेश चौक पर बाइक व पिकअप की भिड़ंत में दुर्घटनाग्रस्त बाइक में आग लगने से बीच सड़क पर जलकर खाक हो गयी.

By VIKASH KUMAR | May 29, 2025 5:28 PM

नुआंव. गुरुवार की अहले सुबह कुढ़नी थाना क्षेत्र के चंदेश चौक पर बाइक व पिकअप की भिड़ंत में दुर्घटनाग्रस्त बाइक में आग लगने से बीच सड़क पर जलकर खाक हो गयी. दरअसल, बुधवार की शाम चंदेश गांव से एक बाइक पर सवार होकर बारात गये तीन लोग जैसे ही चंदेश चौक पहुंचे, इसी दौरान तेज गति से विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप व बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर के साथ सड़क पर पलटी बाइक में कुछ सेकंड बाद ही तेज धमाके के साथ आग लग गयी और देखते ही देखते बाइक सड़क पर ही जलकर खाक हो गयी. जबकि, संयोग अच्छा रहा कि बाइक पलटने के साथ बाइक पर बैठे तीन लोग घायल हो गये, लेकिन बाइक से दूर होने में कामयाब रहे. तीनों लोग चंदेश गांव के जोखन यादव की शादी में शामिल होने के बाद अपने गांव चंदेश वापस लौट रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है