kaimur News : हत्या के मामले में फरार चल रहा आरोपित गिरफ्तार

सराय टोले में पुलिस ने की छापेमारी

By VIKASH KUMAR | April 30, 2025 3:29 PM

कुदरा.

थाना क्षेत्र के सराय टोले से मंगलवार की देर रात छापेमारी कर पुलिस ने एक वर्ष से फरार चल रहे हत्या के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित पुसौली गोला स्थित सराय टोले के अजय सिंह का पुत्र प्रेमचंद दिवाकर उर्फ बंटी बताया जाता है. उक्त आरोपित कुदरा थाना कांड संख्या 58/24 दिनांक नौ फरवरी 2024 का प्राथमिक अभियुक्त है. दरअसल फरवरी 24 में बहेरा गांव के अमरेंद्र सिंह की हत्या हुई थी. उक्त हत्या में पीड़ित पक्ष द्वारा बंटी को आरोपित बनाया गया, तब से आरोपित फरार चल रहा था. जहां पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित की मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है