विद्यालय के टॉपर रहे छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

स्थानीय प्रखंड स्थित मंगलम इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसको लेकर गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By VIKASH KUMAR | May 15, 2025 4:25 PM

मोहनिया शहर… स्थानीय प्रखंड स्थित मंगलम इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसको लेकर गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया. सीबीएसइ 10 वीं परीक्षा में अंकित जायसवाल ने 94.4% अंकों के साथ स्कूल में टॉप किया. लवकुश ने 92.8% अंक लाकर स्कूल के सेकेंड टॉपर बना है. क्षमा तिवारी ने 91.2% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है. इसके साथ ही सूर्य प्रताप सिंह 86%, शशांक आनंद 85.4%, खुशी सिंह 84.2%, हिमांशु कुमार 82.8, राहुल कुंभार, 82%. सुमैया उसमानी 81.4%, शिवम सिंह 80.4% व शैली कुमारी 80.2% अंकों के साथ अपने स्कूल, शिक्षकों व अभिभावकों को गौरवान्वित किया हैं. इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय ने छात्रों के शत-प्रतिशत उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. विद्यालय के अध्यक्ष प्रमोद केशरी व निदेशिका प्रीति केशरी व रेनु केशरी ने बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया, साथ ही उन्हें जीवन में नैतिक मूूल्योंं पर चलने का संकल्प दिलाया. # सीबीएसइ 10वीं परीक्षा में मंगलम इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है