एनसीसी की ट्रेनिंग लेकर पीएम श्री विद्यालय पहुंचे कैडेटों का हुआ स्वागत
अनुशासन से लेकर फायरिंग तक की मिली ट्रेनिंग
रामगढ़.
पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ के एनसीसी कैडेट्स का पीएम श्री नवोदय विद्यालय चौरसिया में 14 मई से लेकर 23 मई तक दस दिवसीय चलने वाले आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त कर विद्यालय पहुंचे कैडेट्स का विद्यालय परिवार ने स्वागत किया. कैडेट्स ने प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त अपने अनुभवों को एक-दूसरे से साझा किया. बताया प्रशिक्षण में मुख्य रूप से एकता, अखंडता, अनुशासन व देश के प्रति समर्पण भावना पर विशेष केंद्रित रहा. कहा ट्रेनिंग के दौरान सेना में जिस तरह एक सैनिक को ट्रेनिंग दी जाती है, ठीक उसी प्रकार हमलोगों को ट्रेनिंग दी गयी. ट्रेनिंग के दौरान अनुशासन से लेकर फायरिंग तक की ट्रेनिंग दी गयी. ट्रेनिंग के दौरान परेड के माध्यम से हम विद्यालय के बच्चों ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने का काम किया. प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त किये गये प्रमाणपत्रों को विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार की ओर कैडेट्स को वितरित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य पवन कुमार व संचालन डॉ श्रीकृष्ण सिंह ने किया. मौके पर विद्यालय के एनसीसी सीटीओ प्रभारी शारीरिक शिक्षक कौशल कुमार सिंह, शिक्षिका सुमन कुमारी, ओम प्रकाश सिंह, गोविंद सिंह, रजनी कांत दूबे, देवेंद्र पांडे, संतोष कुमार सिंह, चंद्रशेखर कुमार, जितेंद्र तिवारी, जितेंद्र कुमार सिंह, संध्या तिवारी, निधि कुमारी, शिल्पी कुमारी, रिंकी उपाध्याय, नीतू सिंह, रिंकू कुमारी, कंचन कुमारी, अश्विनी तिवारी, अंकित कुमार, सलीम जावेद, इंग्लिश पाल आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
