छात्र को बदमाशों ने ईंट-पत्थर से मारपीट कर किया घायल

शहर के वार्ड संख्या दो में एक 16 वर्षीय छात्र को कुछ बदमाश लड़कों ने ईंट-पत्थर से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया.

By VIKASH KUMAR | December 20, 2025 3:41 PM

भभुआ सदर. शनिवार सुबह शहर के वार्ड संख्या दो में एक 16 वर्षीय छात्र को कुछ बदमाश लड़कों ने ईंट-पत्थर से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया. घटना के बाद आसपास के जुटे लोग छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक द्वारा उसका इलाज किया गया. घायल छात्र थाना क्षेत्र के भदारी गांव निवासी स्वर्गीय रामलाल सिंह का बेटा पीयूष पटेल बताया जाता है. सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाये गये छात्र पीयूष पटेल ने बताया कि वह शहर के वार्ड दो स्थित अपने मकान में रहकर इंटर में पढ़ाई करता है. शनिवार सुबह 8- 10 बदमाश लड़कों ने वार्ड एक में अष्टभुजी मोड़ के समीप उसे घेर लिया और ईंट पत्थर से मारपीट कर घायल कर दिया. जब उसका सिर फट गया और खून बहने लगा, तो मारपीट कर रहे सभी बदमाश उसे छोड़ कर भाग निकले. घायल किशोर का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. इस घटना की जानकारी भभुआ नगर थाना को दी गयी है. प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार छात्र को ईंट-पत्थर से मारने के मामले की जांच सहित आरोपितों की जानकारी जुटाने में लगे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है