अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने को लेकर हुई बैठक

स्थानीय पाराडाइज चिल्ड्रन एकेडमी के प्रांगण में आगामी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने संबंधित विचार विमर्श करने के लिए विद्यालय के निदेशक संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया.

By VIKASH KUMAR | May 23, 2025 5:06 PM

कुदरा. स्थानीय पाराडाइज चिल्ड्रन एकेडमी के प्रांगण में आगामी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने संबंधित विचार विमर्श करने के लिए विद्यालय के निदेशक संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में विद्यालय के सभी वरिष्ठ शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा स्थानीय अवध नारायण चौबे राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति दक्षिणी बिहार ने भाग लिया. बैठक में योग दिवस को भव्य तरीके से मनाने के अलावा बच्चों के लिए अधिक से अधिक लाभप्रद बनाने के तरीकों पर भी चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को जिला स्तरीय कार्यक्रम का रूप दिया जायेगा, जिसमें जिले के सभी गणमान्य लोगो को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जायेगा. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यह कार्यक्रम पतंजलि योग समिति के बैनर तले पाराडाइज चिल्ड्रन एकेडमी के प्रांगण में होगा, जिसमें उनके द्वारा विभिन्न प्रकार के योग व आसनों का प्रदर्शन किया जायेगा, जिससे बच्चों के अंदर योग के प्रति अभिरुचि बढ़ाई जा सके. योग विशेषज्ञ अवध नारायण चौबे ने योग को आधुनिक भारत के युवा वर्ग के लिए अति आवश्यक बताते हुए उन्हें योग के प्रति जागरूक करके पर बल दिया और इसमें विद्यालय के शिक्षको के सक्रिय योगदान को आवश्यक बताया. इस दौरान बैठक में ग्रुप ऑफ पाराडाइज के डायरेक्टर संतोष कुमार सिंह, प्रिंसिपल एसपी यादव, अवध नारायण चौबे राज्य सह प्रभारी पतंजलि योग समिति बिहार दक्षिणी आइटीआई प्रिंसिपल विजय कुमार सिंह, कमलेश चौबे, भानु प्रताप तिवारी, मनोरमा, दुर्गा, पूजा बहन, बीपी आनंद, शशिकांत तिवारी इत्यादि स्कूल के बहुत सारे अध्यापक उपस्थित थे. साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार हरिद्वार से पतंजलि युवा भारत केंद्र प्रभारी स्वामी कौशल देव व स्वामी विश्व देव को भी शिविर में उपस्थित होने का निमंत्रण दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है