चैनपुर पुलिस ने नाकेबंदी कर भारी मात्रा में बरामद की शराब , तस्कर फरार
KAIMUR NEWS.स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के सिरसी नहर के समीप नाकेबंदी कर दो अलग-अलग बाइक पर लदे भारी मात्रा में देसी व अंग्रेजी शराब बरामद की. हालांकि, इस दौरान दोनों बाइक पर सवार शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर बाइक छोड़ कर फरार हो गये.
प्रतिनिधि, चैनपुर.
स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के सिरसी नहर के समीप नाकेबंदी कर दो अलग-अलग बाइक पर लदे भारी मात्रा में देसी व अंग्रेजी शराब बरामद की. हालांकि, इस दौरान दोनों बाइक पर सवार शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर बाइक छोड़ कर फरार हो गये. वहीं, पुलिस शराब की खेप और दोनों बाइक जब्त कर थाने ले आयी. साथ ही फरार धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उनकी पहचान में जुट गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि मंगलवार की देर शाम उन्हें सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से रामगढ़ होते हुए सिरसी नहर के रास्ते दो अलग-अलग बाइक पर सवार दो धंधेबाज शराब की खेप लेकर आने वाले हैं. सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया और सिरसी नहर के पास नाकेबंदी कर सघन वाहन जांच शुरू की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि नाकेबंदी के दौरान सामने से दो बाइक तेज गति से आती दिखायी दीं. पुलिस को देखते ही दोनों बाइक चालक अचानक बाइक मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस काफी नजदीक पहुंच चुकी थी. पकड़े जाने के भय से दोनों तस्कर बाइक वहीं छोड़ कर अंधेरे और सुनसान इलाके का फायदा उठाते हुए फरार हो गये. आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं होने के कारण मौके पर ही पुलिस ने बाइकों पर लदे बोरे की तलाशी ली. तलाशी के क्रम में सबसे पहले काले रंग के हीरो स्प्लेंडर बाइक की जांच की गयी जिस पर बंधे बोरे से अंग्रेजी शराब की दो पेटियां बरामद की गयी. दोनों पेटियों में कुल 96 बोतल अंग्रेजी शराब बाइक सहित जब्त की गयी. इसके बाद अपाचे बाइक पर लदे बोरे की जांच की गयी, जिसमें आठ कार्टन देसी मसालेदार शराब बरामद हुई. प्रत्येक कार्टून में 45 पीस, इस प्रकार कुल 360 पीस देसी शराब बाइक सहित जब्त कर ली गयी.कहते हैं थानाध्यक्ष
थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि जब्त किये गये दोनों बाइकों पर नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ था. इस कारण इंजन और चेसिस नंबर के आधार पर अज्ञात शराब तस्करों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फरार धंधेबाजों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब के धंधे पर सख्ती के साथ कार्रवाई की जा रही है और किसी भी हाल में शराब तस्करों को बख्शा नहीं जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
