फुटबॉल के फाइनल में कारिराम ने एवती को 1-0 से हराकर जीता खिताब

KAIMUR NEWS.दो दिनों से जायसवाल प्लस टू खेल मैदान व एवती के बाबाधाम देव राव स्टेडियम में मेरा युवा भारत कैमूर के तत्वाधान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के फुटबॉल फाइनल मैच में कारीराम की टीम ने एवती को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया.

By VIKASH KUMAR | December 24, 2025 4:58 PM

फोटो 13 खेल मैदान पर खिलाड़ियों के साथ अतिथि. मेरा युवा भारत के तहत दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ समापन बालिका कबड्डी के फाइनल में नुआंव ने दुर्गावती को हराया प्रतियोगिता में तीन प्रखंड के महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा प्रतिनिधि, नुआंव. दो दिनों से जायसवाल प्लस टू खेल मैदान व एवती के बाबाधाम देव राव स्टेडियम में मेरा युवा भारत कैमूर के तत्वाधान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के फुटबॉल फाइनल मैच में कारीराम की टीम ने एवती को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया. निर्धारित 35-35 मिनट के इस मैच में कारीराम का दबदबा शुरू से ही बना रहा. कारीराम के खिलाड़ी लगातार एवती की ओर आक्रमण करते रहे. पहले हाफ में ही कारीराम के खिलाड़ियों ने एवती की ओर एक गोल दागकर बढ़त बना ली, जो अंत तक कायम रही. जय बजरंग स्पोर्टिंग क्लब की मेजबानी में आयोजित इस प्रतियोगिता में रामगढ़, नुआंव व दुर्गावती के खिलाड़ियों ने भाग लिया. खेलकूद प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की 100 व 200 मीटर दौड़, बालक वर्ग की 100, 200 व 400 मीटर दौड़ के साथ बालक व बालिका कबड्डी प्रतियोगिता और बालक वर्ग का फुटबॉल मैच आयोजित किया गया. दौड़ व कबड्डी प्रतियोगिता बालिका उच्च विद्यालय नुआंव में हुई, जबकि फुटबॉल फाइनल बाबाधाम देव राव स्टेडियम में खेला गया. 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में फिरोज अंसारी नोनार ने प्रथम, ओम कश्यप नोनार ने द्वितीय व सचिन कुमार कारीराम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में ओम कश्यप प्रथम, अभिषेक कुमार द्वितीय व दिलशाद अंसारी तृतीय स्थान पर रहे. 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में नाजो खातून प्रथम, निधि कुमारी द्वितीय व काजल कुमारी तृतीय स्थान पर रही.कबड्डी के फाइनल में बालिका उच्च विद्यालय नुआंव की बेटियों ने राज क्लब दुर्गावती की टीम को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ कृष्ण मुरारी, उप चेयरमैन प्रतिनिधि अश्वनी कुमार चौबे व पंचायत के मुखिया रणजीत सिंह ने संयुक्त रूप से किया. रेफरी की भूमिका अंकित सिंह व कमेंट्री पीकू सिंह ने निभायी. मौके पर आयोजन समिति सचिव संतोष सिंह, प्रतोष उपाध्याय, विजय सिंह, अशोक सिंह, पारस बिन, शिवम सिंह, उत्तम सिंह सहित बड़ी संख्या में फुटबॉल प्रेमी दर्शक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है