मिट्टी जांच कराने के बाद फसल का चयन करें किसान

कृषि जनकल्याण चौपाल का हुआ आयोजन

By VIKASH KUMAR | June 4, 2025 4:37 PM

भभुआ शहर.

प्रखंड क्षेत्र स्थित सीओ पंचायत व दुमदुम पंचायत में बुधवार को कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में कृषि विशेषज्ञों ने किसानों से कहा कि उपचारित बीज का ही उपयोग करें. इससे फसल का उत्पादन बढ़ेगा. किसानों के आय में वृद्धि होगी. किसानों को वातावरण के अनुकूल खेती करने, मिट्टी जांच कराकर ही फसल का चयन कर उसमें ऊर्वरक प्रयोग करने, मौसम के बदलते परिवेश में किसान धान की सीधी बुआई करने, खेतों में ढैचा का बुआई कर हरी खाद बनाने, मोटे अनाज की खेती करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. बताया गया कि जैविक खेती देशी खेती का उन्नत तरीका है, जहां प्रकृति व पर्यावरण को संतुलित रखते हुए खेती की जाती है. जैविक खेती से पर्यावरण को लाभ होता है. उत्पादकता में वृद्धि होती है व इससे किसानों को आर्थिक लाभ भी होता है, जहां इस चौपाल में सरकार की ओर से किसानों को दी जाने वाली योजनाओं की भी जानकारी दी गयी. इस कार्यक्रम में एटीम अभिषेक, बीटीएम सुनील पटेल, किसान सलाहकार विनीता कुमारी, कृषि विशेषज्ञ सहित किसान शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है