जिप व बस स्टैंड के अभाव में सड़कों पर वाहनों का जमावड़ा, राहगीर हलकान

कई वर्षों से मुख्य सड़क एनएच-319 ए पर जगदेव चौक के समीप सवारी वाहनों का बसेरा लगने से दुकानदार व राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है

By VIKASH KUMAR | January 10, 2026 5:07 PM

नुआंव. स्थानीय बाजार में जीप व बस स्टैंड नहीं होने से बीते कई वर्षों से मुख्य सड़क एनएच-319 ए पर जगदेव चौक के समीप सवारी वाहनों का बसेरा लगने से दुकानदार व राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि, उक्त ज्वलंत समस्या से निजात दिलाने को लेकर ना तो प्रशासनिक पदाधिकारी संवेदनशील है, ना ही जनप्रतिनिधि. ऐसे में मोहनिया-बक्सर पथ से पांच मिनट का सफर भी जाम के कारण आधे घंटे का हो जा रहा है. दरअसल, जिप स्टैंड नहीं होने के कारण इ-रिक्शा मुख्य सड़क पर सवारी के इंतजार में दर्जनों की कतार में खड़े देखे जाते हैं. वहीं, जगदेव चौक के दक्षिण बस स्टैंड नहीं होने के कारण बसें कतार में खड़े रहते हैं. ऐसे में 10 पंचायतों से आये सैंकड़ों ग्रामीण बाजार में जाम से परेशान रहते हैं. गांव के युवा दीपक यादव, साहेब अंसारी, बढ़ा गांव के अनुरंजन राय ने डीएम से बस स्टैंड व जिप स्टैंड की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है