जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने में रोगी हितधारक मंच निभायेगा अहम भूमिका

दो पंचायतों में रोगी हितधारक मंच का हुआ गठन

By VIKASH KUMAR | April 30, 2025 4:38 PM

भभुआ सदर. वर्ष 2027 तक देश को फाइलेरिया मुक्त बनाने को लेकर सरकार लगातार कार्य रही है. इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग के साथ सहयोगी संस्थाएं भी अपने क्षेत्र को फाइलेरिया मुक्त बनाने में जुटी है. इसके तहत जिले के रामपुर प्रखंड स्थित खरेंदा पंचायत व पसाई पंचायत स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर रोगी हित धारक मंच का गठन किया गया. मंच में अहम भूमिका पंचायत के मुखिया निभायेंगे. अपनी पंचायत को फाइलेरिया मुक्त बनाने में स्वास्थ्य समिति का भी सहयोग करेंगे. अपने पंचायत के क्षेत्र के लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करेंगे. रोगी हितधारक मंच में मुखिया के अलावा वार्ड सदस्य, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, विद्यालय के प्रधानाचार्य या शिक्षक, पीडीएस डीलर, हांथी पांव के मरीजों के साथ साथ अन्य लोगों को भी शामिल किया गया है. ये सभी लोग अपने-अपने स्तर से फाइलेरिया उन्मूलन में सहयोग करेंगे. पंचायत में गठित रोगी हित धारक मंच पर खरेंदा पंचायत के मुखिया दीपक कुमार ने बताया कि हांथी पांव एक खतरनाक बीमारी है. इसकी जानकारी हर लोगों तक पहुंचनी चाहिए. बीमारी को लेकर अपने पंचायत के लोगों को जागरूक करेंगे. समय-समय पर जो दवा खिलायी जाती है, उसके लिए भी अपने पंचायत को लोगों को प्रेरित करेंगे. ताकि, उनकी पंचायत फाइलेरिया मुक्त हो सकें. इधर, पसाई पंचायत के मुखिया शशि भूषण दुबे ने भी अपने पंचायत को फाइलेरिया मुख्य पंचायत बनाने के लिए आगे आये हैं. = पंचायत में की जा रही है फाइलेरिया मरीजों की पहचान खरेंदा पंचायत स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की सीएचओ इंदु कुमारी ने बताया कि पंचायत में हाथी पांव से पीड़ित मरीजों की पहचान की जा रही है. उनका लाइन लिस्टिंग भी तैयार किया जा रहा है. पसाई स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की सीएचओ अर्चना ने बताया कि हांथी पांव को लेकर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसमें जनप्रतिनिधियों के साथ जीविका व आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं का भी सहयोग लिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है