Kaimur News : परिमार्जन बनवाने आये चाचा-भतीजा व सीओ के गार्ड के बीच मारपीट

मंगलवार के दोपहर परिमार्जन बनवाने के लिए अंचल कार्यालय में पहुंचे चाचा-भतीजा व सीओ के अंचल गार्ड के बीच मारपीट होने की बात सामने आयी है.

By PRABHANJAY KUMAR | April 29, 2025 7:04 PM

भगवानपुर. मंगलवार के दोपहर परिमार्जन बनवाने के लिए अंचल कार्यालय में पहुंचे चाचा-भतीजा व सीओ के अंचल गार्ड के बीच मारपीट होने की बात सामने आयी है. इस घटना के तत्काल बाद सीओ अपर्णा कुमारी ने थाने की पुलिस को सूचना देकर आरोपित दोनों चाचा-भतीजा को पुलिस को सौंप दिया. घटना के संबंध में पता चला है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी रमेश साह पिता चमरु साह व उनके भतीजे कन्हैया साह पिता रमेश साह परिमार्जन बनवाने के लिए मंगलवार की दोपहर अंचल कार्यालय में पहुंचाकर सीओ से गुहार लगा रहे थे. इस बीच सीओ तथा उपरोक्त दोनों चाचा-भतीजा के बीच परिमार्जन बनवाने से ही संबंधित किसी बात को लेकर थोड़ा-बहुत कहासुनी हो गयी. इसके बाद सीओ ने गार्ड से कहकर दोनों को अपने दफ्तर से बाहर करवा दिया. फिर कार्यालय के बाहर गार्ड तथा चाचा-भतीजा के बीच मारपीट की घटना हो गयी. इसको देख अंचल परिसर में तैनात अन्य गार्ड भी अपने गार्ड के पक्ष में इस घटना में शामिल हो गये. फिर अंचलाधिकारी ने पुलिस को सूचना कर अपने कार्यालय बुलाया और दोनों आरोपितों को पुलिस के हवाले कर दिया. खबर लिखे जाने तक दोनों आरोपितों को पुलिस ने हाजत में बंद कर रखा था. आरोपितों के बताये अनुसार वे दोनों पिछले करीब दो वर्षों से परिमार्जन बनवाने के लिए दफ्तर का चक्कर काट रहे हैं, जिनके द्वारा गार्ड पर ही इस घटना का आरोप मढ़ा जा रहा है. इस घटना का वजह चाहे जो भी हो, मगर यदि अंचल कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाये, तो वास्तविकता तक पहुंचा जा सकता है. इधर, सीओ अपर्णा कुमारी ने चाचा-भतीजा को ही इस घटना का आरोपित बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बीते सोमवार की शाम को भी रमेश साह आया था, जिसे परिमार्जन बनवाने की आवश्यक प्रक्रिया व उसमें आ रही दिक्कतों के समाधान के लिए मेरे द्वारा बारीकी से समझाया गया. बावजूद इसके मंगवार को रमेश साह अपने भतीजे कन्हैया साह को लेकर अंचल कार्यालय पहुंचा. उसे एक बार पुनः: तोते को सिखाने के तर्ज पर उसे समझाया गया, मगर वह मेरी बात को समझने के लिए तैयार नहीं था. तब मेरे द्वारा गार्ड से कहकर उसे दफ्तर से बाहर करवाया गया, जहां वह गार्ड से जा भिड़ा. इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों ही आरोपितों के विरुद्ध 170 की कार्रवाई करते हुए उन्हें एसडीओ कोर्ट में भेजने की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है