मरहिया के पास अनियंत्रित होकर बाइक पलटी, दो घायल
दुर्गावती थाना क्षेत्र के मरहिया मोड़ के समीप सोमवार की रात करीब 11 बजे एक बाइक नियंत्रित होकर पलट गयी.
कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के मरहिया मोड़ के समीप सोमवार की रात करीब 11 बजे एक बाइक नियंत्रित होकर पलट गयी. घटना में बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गये. घायल व्यक्ति मुमताज अली ग्राम जमुहार कैमूर का निवासी है. जानकारी के अनुसार, जमुहार निवासी मुमताज अली व एक अन्य व्यक्ति बाइक पर सवार होकर रात में यूपी से अपने घर लौट रहे थे. बाइक दुर्गावती थाना क्षेत्र के मरहिया मोड़ के समय पहुंची, तभी अनियंत्रित होकर बाइक पलट गयी. घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी तथा बाइक सवार मुमताज अली गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि साथ में बैठे एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गये. सूचना पाकर पहुंची 112 पुलिस ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मुमताज अली को सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
