दुस्साहस. एक ही रात कुदरा में बंद दो घरों को चोरों ने बनाया निशाना
ताला तोड़कर नगदी, आभूषण सहित आठ लाख रुपये के सामान की चोरी
ताला तोड़कर नगदी, आभूषण सहित आठ लाख रुपये के सामान की चोरी फोटो 18 घर में बिखरा समान 19 चोरी के बाद जुटी लोगो की भीड़ 20 घटनास्थल पर जांच के लिये पहुंची पुलिस # लालापुर पुरैनी गांव व वार्ड आठ में चोरों ने दिया घटना को अंजाम # सूचना पर जांच के लिए पहुंचे थानाध्यक्ष व सर्किल इंस्पेक्टर कुदरा. स्थानीय नगर क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार की रात चोरों ने एक ही रात में दो अलग-अलग स्थानों पर बंद पड़े घरों को निशाना बनाते हुए नकदी, आभूषण व कीमती सामान समेत करीब आठ लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया. पहली घटना कुदरा थाना क्षेत्र के वार्ड एक स्थित लालापुर पुरैनी गांव की है. यहां गृहस्वामी चंदन सिंह अपने नानी के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 29 दिसंबर को पूरे परिवार के साथ गांव गये हुए थे. इसी दौरान सोमवार की रात चोरों ने घर का ताला तोड़ कर अंदर रखे करीब दो लाख रुपये नकद, सोने के आभूषण, महंगे कपड़े व अन्य सामान की चोरी कर ली. मंगलवार को जब परिवार वापस लौटा, तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. दूसरी घटना कुदरा नगर के वार्ड आठ की है, जहां गृहस्वामी राम दुलार राय परिवार सहित बाहर गये थे. बंद घर का फायदा उठाते हुए चोरों ने ताला तोड़ कर करीब 20 हजार रुपये नकद व नकली ज्वेलरी की चोरी कर ली और फरार हो गये. दोनों घटनाओं की सूचना मिलने पर कुदरा थानाध्यक्ष व सर्किल इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की. # लगातार हो रही चोरी से लोगों में आक्रोश एक ही रात में दो घरों में हुई चोरी की घटनाओं से कुदरा बाजार व आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी रवि पांडे (गृह रक्षक) समेत कई अन्य लोगों के घरों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, बावजूद इसके अब तक किसी भी मामले में न तो चोरों की गिरफ्तारी हो सकी है और न ही किसी कांड का उद्भेदन हुआ है. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. # सूचना पर पुलिस के नहीं पहुंचने का आरोप लालापुर पुरैनी गांव के पीड़ित परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं. पीड़ित के अनुसार, चोरी के बाद 112 और कुदरा थाने को सूचना देने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. इसके बाद पीड़ित ने स्वयं पुलिस अधीक्षक (एसपी) को फोन कर घटना की जानकारी दी. एसपी से शिकायत के बाद ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में कुदरा थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने बताया कि दो बंद घरों में चोरी की घटना की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अभी तक पीड़ितों द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद ही चोरी की राशि का सही आकलन किया जा सकेगा. सूचना पर पुलिस नहीं पहुंचने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि 112 की टीम 7:15 बजे और हम स्वयं 7:20 बजे घटनास्थल पर पहुंच गये थे. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
