महिला की चेन लेकर भागे उचक्के को पकड़कर पुलिस को सौंपा
तियांव गांव में एक महिला के गले से सोने की चेन लेकर एक उचक्का भाग निकला.
भभुआ सदर. दतियांव गांव में एक महिला के गले से सोने की चेन लेकर एक उचक्का भाग निकला. हालांकि, महिला की सूचना पर आरोपित उचक्के को पकड़ लोगों ने पुलिस को सौंप दिया. महिला के गले से सोने की चेन छिन कर भागने में धराया उचक्का दतियांव गांव निवासी हेम सिंह का बेटा मंगरु बताया जाता है. इस मामले में दतियांव गांव निवासी लालवर्ती सिंह की 74 वर्षीय पत्नी प्रभावती देवी ने थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया कि सोमवार की सुबह पांच बजे वह जैसे ही दरवाजा खोली, तो देखा आरोपित उसके दरवाजे पर खड़ा था. उसने पूछा तो आरोपित उसका मुंह दबा दिया और उसके गले में पहने एक भर के सोने की चेन छिन कर भाग निकला. इस दौरान आरोपित ने उसका गला दबाने का भी प्रयास किया. घटना के बाद उसने अपने लड़कों को फोन कर इसकी जानकारी दी. जानकारी पर जब लड़के भभुआ से दतियांव पहुंचे. इसके बाद चेन छीनकर भागे उचक्के को पकड़ लिया गया और फिर सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस पकड़े गये उचक्के को कानूनी कार्रवाई के लिए थाने लेते आयी, जहां पुलिस आवश्यक कार्रवाई करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
