सात सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले ने किया धरना-प्रदर्शन

भाकपा माले प्रखंड कमेटी रामपुर के तत्वावधान में मंगलवार को प्रखंड सह अंचल मुख्यालय पर सात सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया.

By VIKASH KUMAR | December 30, 2025 4:37 PM

लाल कार्डधारी भूमिहीनों को जमीन देने की मांग मनरेगा व पीएम आवास में भ्रष्टाचार रोकने की उठी आवाज रामपुर. भाकपा माले प्रखंड कमेटी रामपुर के तत्वावधान में मंगलवार को प्रखंड सह अंचल मुख्यालय पर सात सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. इसकी अध्यक्षता भाकपा माले प्रखंड सचिव सम्मुख पासवान ने की. यह धरना प्रदर्शन सिंचाई विभाग नहर पुल के पास से बेलांव बाजार का भ्रमण करते हुए प्रखंड सह अंचल मुख्यालय पहुंचा. अध्यक्षता कर रहे सम्मुख पासवान ने बताया कि सात सूत्री मांगों को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया गया है. प्रमुख मांगों में प्रखंड क्षेत्र के वर्षों से मिले लाल कार्डधारी भूमिहीनों की जमीन की मापी कराकर दखल कब्जा दिलाया जाना शामिल है. इसके तहत तेनुआ, निसिझा, कूड़ारी, शिवपुर, सिसवार सहित दर्जनों गांवों में मापी कराकर भूमि पर दखल कब्जा दिलाने की मांग की गयी है. इसके साथ ही भूमिहीनों को आवास के लिए पांच डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने, क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान चलने से पहले लोगों को जमीन मुहैया कराकर आशियाना की व्यवस्था करने के बाद ही उनके आशियाने उजाड़े जाने की मांग उठायी गयी. गरीबों की महत्वपूर्ण रोजगार योजना मनरेगा के नाम को केंद्र व राज्य की राशि में बदलाव कर समाप्त करने की साजिश पर रोक लगाने व मनरेगा को मनरेगा ही रहने देने की मांग की गयी. प्रधानमंत्री आवास योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण करने व कड़ाके की ठंड को देख प्रखंड स्तर पर हर गांव में अलाव की व्यवस्था करने की मांग भी शामिल रही. इस दौरान राम इकबाल राम, सुरेश राम, महेश लाल, दुखी राम, सम्मुख पासवान सहित दर्जनों वक्ताओं ने अपने विचार रखे. इसके बाद नियुक्त मजिस्ट्रेट सह मनरेगा तकनीकी प्रबंधक विजय कुमार की उपस्थिति में अंचलाधिकारी अनु कुमारी को भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपकर धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया. मौके पर दर्जनों महिला व पुरुष माले कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है