पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय में हुई निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता
शुक्रवार की दोपहर पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय में निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें वर्ग छह से 12 वीं तक के प्रतिभागियों ने भाग लिया.
रामगढ़. शुक्रवार की दोपहर पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय में निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें वर्ग छह से 12 वीं तक के प्रतिभागियों ने भाग लिया. निबंध प्रतियोगिता में 60 व पेंटिंग प्रतियोगिता में 45 छात्रों ने भाग लिया. निबंध का विषय बदलते व प्रगतिशील बिहार की तस्वीर के साथ कई अन्य विषय शामिल थे. पेंटिंग प्रतियोगिता की अवधि एक घंटे की रही. प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा को उजागर करना व उसमें निखार लाना था. निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ श्रीकृष्ण सिंह व जितेंद्र कुमार सिंह रहे. पेंटिंग प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में रजनीकांत दूबे, ओम प्रकाश सिंह, संतोष कुमार सिंह व इंग्लिश पाल रहे. निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वर्ग दस ए के मोहित कुमार गुप्ता, द्वितीय स्थान पर रिशु कुमार शर्मा, तृतीय स्थान पर वर्ग सात के प्रिंस कुमार रहे. पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वर्ग आठ से रत्नेश तिवारी, आशीष श्रीवास्तव व कृष्ण कुमार तीनों संयुक्त रूप से रहे. द्वितीय स्थान पर गोलू कुमार, रितम कुमार व तृतीय स्थान अभिराज कुमार रहे. सभी विजेताओं को शनिवार की दोपहर विद्यालय में सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवन कुमार की सराहनीय भूमिका रही. मौके पर विद्यालय की शिक्षिका सुमन कुमारी, गोविंद सिंह, निधि कुमारी, नीतू कुमारी, संध्या तिवारी, रिंकू कुमारी, कंचन कुमारी, संध्या कुमारी, देवेंद्र पांडेय, शैलेश पांडेय, जितेंद्र तिवारी, अंकित कुमार, अश्विनी तिवारी, विनोद सिंह, गोपाल सिंह आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
