सड़क के किनारे सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, हटाने की मांग

अधिवक्ता संघ ने एसडीओ से की अतिक्रमण हटाने की मांग

By VIKASH KUMAR | December 23, 2025 4:57 PM

अधिवक्ता संघ ने एसडीओ से की अतिक्रमण हटाने की मांग मोहनिया शहर. स्थानीय एनएच 19 सर्विस रोड से मोहनिया अनुमंडल मुख्यालय व नदी तक जाने वाले मुख्य मार्ग के नाले के दोनों ओर अनावाद सर्व साधारण सरकारी भूमि पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण का मामला सामने आया है. इस संबंध में अधिवक्ता संघ मोहनिया के अध्यक्ष नागेंद्र कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर जनहित में शीघ्र अतिक्रमण हटाने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि सर्विस रोड से अनुमंडल मुख्यालय की ओर जाने वाली सड़क के किनारे स्थित नाले के आसपास कई लोगों द्वारा पक्के मकान व झोपड़ियां बनाकर सरकारी भूमि का अवैध अतिक्रमण किया गया है. इससे आम लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है. सबसे गंभीर बात यह बतायी गयी है कि सर्विस रोड से अनुमंडल मुख्यालय की ओर मुड़ते ही सरकारी भूमि पर बना मकान खुलेआम अतिक्रमण का उदाहरण पेश कर रहा है, जहां से होकर अनुमंडल पदाधिकारी स्वयं प्रतिदिन गुजरते हैं. इसके बावजूद अब तक अतिक्रमण पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इसके अतिरिक्त सर्विस रोड से नदी तक जाने वाले नाले के दोनों किनारों पर भी सरकारी भूमि में अवैध निर्माण कर अतिक्रमण किया गया है, जो नियमों के विरुद्ध है. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने प्रशासन से जनहित को ध्यान में रखते हुए अनावाद सर्व साधारण भूमि पर किये गये अतिक्रमण को शीघ्र हटाने की मांग की है, ताकि आम जनता को राहत मिल सके व सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है