मोटे अनाज की खेती करने पर दिया जोर
प्रखंड कृषि कार्यालय भवन के सभागार में कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
भभुआ शहर. शारदीय (खरीफ) फसल महाअभियान 2025 के तहत गुरुवार को प्रखंड कृषि कार्यालय भवन के सभागार में कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी शिवजी कुमार ने किया. प्रशिक्षण में किसानों को कृषि वैज्ञानिक और फसल विशेषज्ञों द्वारा जलवायु अनुकूल खेती और उन्नत कृषि तकनीक, बागवानी तथा मोटे अनाज ज्वार, बाजरा के खेती को बढ़ावा देने पर बल दिया गया. ढैंचा लगाने के फायदे व मिट्टी की जांच कराकर ही फसल में उर्वरक का प्रयोग करने की बात कही गयी. साथ ही आधुनिक खेती करने के तरीके, जलवायु के अनुसार खेती से किसानों की आमदनी को कैसे बढ़ाया जाये व सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार, किसान समन्वयक, रविकांत विनिता कुमारी, बीटीएम सुनील पटेल, रमाकांत व किसान उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
