मशरूम व जैविक खेती पर हुई चर्चा

जय जवान जय किसान जय विज्ञान जय अनुसंधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By VIKASH KUMAR | December 25, 2025 3:37 PM

कुदरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन के सभागार में गुरुवार को सरकार द्वारा संचालित जय जवान जय किसान जय विज्ञान जय अनुसंधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष पवन कुमार ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राहुल कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ने की. इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के कृषि क्षेत्र में प्रगतिशील किसानों द्वारा नवाचार तकनीक, वैज्ञानिक तरीके से खेती व नवीनतम तकनीक अपनाकर जलवायु अनुकूल मशरूम की खेती, जैविक खेती व रासायनिक प्रयोग के बारे में चर्चा की गयी. कार्यक्रम में मनीष कुमार सिंह एटीएम, रिंकी कुमारी एटीएम, कृषि समन्वयक बृज बिहारी सिंह, अवनीश सिंह, विजय शंकर पांडे, रणबीर कुमार कार्यपालक सहायक, दीपक कुमार व सभी किसान सलाहकारों के साथ सैकड़ों किसान उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है