बसपा की बैठक में विधानसभा चुनाव पर की गयी चर्चा
गामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार की दोपहर दुर्गा मंदिर धर्मशाला के प्रांगण में बहुजन समाज पार्टी द्वारा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयी
फोटो 12 बैठक में कार्यकर्ताओं के साथ सतीश सिंह उर्फ पिंटू यादव रामगढ़. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार की दोपहर दुर्गा मंदिर धर्मशाला के प्रांगण में बहुजन समाज पार्टी द्वारा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयी. इस दौरान पार्टी नेताओं द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इसकी अध्यक्षता कर रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता शिव बच्चन राम द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को आगामी 16 मई को दुर्गावती प्रखंड के एवाइपी बिछिया विद्यालय के प्रांगण में होने वाली विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक में कार्यकर्ताओं को अपने-अपने पंचायत की जनता के बीच जाकर मूलभूत समस्याओं को चिह्नित कर बैठक में भाग लेने का निर्देश दिया गया, ताकि पार्टी चुनाव के दौरान उसे चुनावी एजेंडा में शामिल किया जा सके. साथ ही बीते उपचुनाव के दौरान बूथों पर मिलने वाले मतों की समीक्षा करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान हर एक बूथ पर जीत दर्ज करने काे लेकर कार्यकर्ताओं को निर्देश दिये गये. उन्होंने कहा 16 मई को मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सह राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर इंजीनियर रामजी प्रसाद गौतम, जबकि विशिष्ट अतिथि बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल चौधरी बैठक में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम का संचालन हंसराज भारती ने किया. मौके पर बसपा महासचिव सतीश यादव उर्फ पिंटू, नंदू भारती, सुग्रीव गुप्ता, मोहन राम, मनीष राम, गोरख सम्राट, सतेंद्र प्रसाद, विशंभर राम, ददन राम, हीरा यादव, श्रवण कुमार गुप्ता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
