जिले के सभी विद्यालयों में मासिक कैलेंडर के अनुसार होगा कक्षा संचालन
सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक सुधार को लेकर सख्त हुआ शिक्षा विभाग
सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक सुधार को लेकर सख्त हुआ शिक्षा विभाग प्रधानाध्यापकों के साथ नियमित बैठक करेंगे डीइओ भभुआ नगर. जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार को लेकर शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया है. अब सभी विद्यालयों में समय तालिका के अनुरूप मासिक शैक्षणिक कैलेंडर का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए कक्षा संचालन सुनिश्चित किया जायेगा. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार ने स्पष्ट निर्देश जारी किये हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि विद्यालयों के नियमित निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आ रही है कि कई विद्यालयों में शिक्षक मासिक कैलेंडर के अनुसार कक्षाओं का संचालन नहीं कर रहे हैं. इसका सीधा असर पाठ्यक्रम की प्रगति पर पड़ रहा है व निर्धारित समयावधि में सिलेबस पूरा नहीं हो पा रहा है, जो अत्यंत खेदजनक है. इसी को ध्यान में रखते हुए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे अपने-अपने प्रखंड के विद्यालयों में समय तालिका व मासिक कैलेंडर के अनुसार कक्षा संचालन सुनिश्चित करायें. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार ने बताया कि शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए वे स्वयं प्रखंडों में प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक करेंगे. निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया है कि विभाग द्वारा संचालित कई कार्यक्रमों व योजनाओं की पूरी जानकारी प्रधानाध्यापकों तक सही ढंग से नहीं पहुंच पा रही है. इसे दूर करने के लिए सभी बीइओ को निर्देशित किया गया है कि वे अपने प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक आयोजित करें व जिला कार्यालय से प्राप्त आदेशों, निर्देशों, योजनाओं व कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायें. इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक तीन माह में जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तर पर सभी प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की जायेगी. इन बैठकों में प्रधानाध्यापकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी व इसके लिए प्रखंडवार बैठकों की तिथि जिला कार्यालय द्वारा अलग से निर्धारित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
