मशाल खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाने वाले बच्चे सम्मानित
स्कूली बच्चों के बेहतर प्रदर्शन करने पर सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया
मोहनिया सदर… प्रखंड अंतर्गत भरखर स्थित संकुल संसाधन केंद्र उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में बिहार सरकार द्वारा खेल विभाग, शिक्षा विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में मशाल खेल प्रतियोगिता को लेकर 22 से 24 मई तक बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें स्कूली बच्चों ने क्रिकेट बॉल थ्रो, लॉग जंप, कबड्डी, फुटबॉल, साइक्लिंग तथा दौड़ सहित अन्य प्रतियोगिता में भाग लिया था. इस दौरान स्कूली बच्चों के बेहतर प्रदर्शन करने पर सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान अतिथि के रूप में व अन्य विद्यालय से आये विष्णु शंकर सिंह, विक्रमा सिंह, संजीव कुमार, अनूप कुमार, जय प्रकाश आदि ने सभी बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मेडल, सर्टिफिकेट, बिस्किट आदि देकर सम्मानित किया. वहीं, मेडल पाकर सभी बच्चे खुशी से झूम उठे. इस संबंध में विद्यालय के प्रिंसिपल सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि तीन दिनों के इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का काफी योगदान रहा व कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार पांडेय ने किया. विद्यालय के शिक्षक शिवानंद कुमार ने बताया कि मशाल प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय भरखर की छात्रा अंडर-14, 600 मीटर की दौड़ में तारा कुमारी ने प्रथम स्थान, 300 मीटर की दौड़ में रानी कुमारी, 100 मीटर की दौड़ में जाफरीन खातून, क्रिकेट बॉल थ्रो में रेणु कुमारी व तीन किलोमीटर की दौड़ में करीना कुमारी प्रथम स्थान पर रही. उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय से बालक वर्ग में अभिषेक कुमार क्रिकेट बॉल थ्रो में प्रथम स्थान, अंडर 16 बालिका वर्ग में सुषमा कुमारी क्रिकेट बॉल थ्रो में 82 फीट फेंकने पर प्रथम स्थान टेकारीकला विद्यालय से, तीन किलोमीटर की दौड़ में ज्योति कुमारी ने प्रथम स्थान, यश कुमार 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान, 600 मीटर की दौड़ में सत्यम कुमार प्रथम स्थान पर रहा. उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भरखर से उमेश कुमार लंबी कूद में 12 फीट 6 इंच प्रथम स्थान, रिशु कुमारी 10 फीट फेंकने पर प्रथम स्थान, 1000 मीटर की दौड़ में अंशु कुमारी ने प्रथम स्थान, 3 किलोमीटर की दौड़ व साइक्लिंग में साक्षी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. मौके पर विद्यालय की शिक्षक शिक्षिका के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे. ..600 मीटर दौड़ में तारा व 300 मीटर में रानी ने मारी बाजी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
