अनियंत्रित होकर बाइक पलटी, दो घायल, एक गंभीर
KAIMUR NEWS.बुधवार सुबह बेलाव थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसमें एक की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है.
फोटो 8- सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया घायल युवक प्रतिनिधि, भभुआ सदर. बुधवार सुबह बेलाव थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसमें एक की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है. आसपास के लोगों ने घायल युवकों को इलाज के लिए रामपुर सीएचसी पहुंचाया और इस हादसे की सूचना उनके परिजनों को दी. रामपुर सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने दोनों युवकों की हालत काफी गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिसके बाद एंबुलेंस की सहायता से परिजन उन्हें तत्काल सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से इमरजेंसी में तैनात डॉ कमलेश कुमार ने कुछ देर इलाज के बाद बेलांव निवासी शंभूनाथ गुप्ता के बेटे चंदन गुप्ता को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया, जबकि घायल दूसरे युवक का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी मिली कि चंदन गुप्ता बेलांव के ही अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर बुधवार को रोहतास जिले के चेनारी बाजार दवा लेने के लिए गये थे, जहां से दवा लेने के बाद चेनारी बेलांव नहर पथ से होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान अकोड़ी गांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और सड़क के किनारे पलट गयी. इस हादसे में चंदन गुप्ता का दाहिना पैर टूट गया है और साथ ही उसके सिर में भी काफी चोट लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
