आखिर क्यों वायरल हो रहा मायावती का ये फोटो ? बसपा सुप्रीमो के चरणों में पड़ गए रामगढ़ विधायक
Ramgarh Bihar MLA Viral Picture: बिहार में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के इकलौते विधायक सतीश कुमार सिंह के बसपा सुप्रीमो से मुलाकात की. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ?
Bihar MLA Viral Photo: बिहार विधानसभा चुनाव में कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा के नवनिर्वाचित बसपा विधायक सतीश कुमार सिंह यादव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर यूजर्स तस्वीर को लेकर तरह-तरह की बातें लिख रहे हैं और तस्वीर सुर्खियां बटोर रही है.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, बहुजन समाज पार्टी (BSP) की दिल्ली के सेंट्रल ऑफिस में बिहार प्रदेश यूनिट के साथ-साथ कई अन्य राज्यों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में बिहार से नवनिर्वाचित विधायक सतीश यादव, राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, प्रदेश प्रभारी कुमार पटेल, बिहार प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो सहित अन्य लोग भी मौजूद रहें. बैठक के बाद बिहार में बसपा के इकलौते विधायक मायावती से मिलने पहुंचे और तस्वीर में देखा जा सकता है कि विधायक घुटनों के बल बैठें हैं और मायावती मुस्कुरा रही हैं.
सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. बहुजन समाज पार्टी के फैन पेज से सहरे हुई इस फोटो में लिखा गया है कि रामगढ़ से बसपा के नवनिर्वाचित विधायक श्सतीश कुमार सिंह ने बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया. वहीं प्रशांत चतुर्वेदी नाम के एक यूजर ने उसी पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि ‘Democracy माने लोकतंत्र’
Also read: पिता का पैर छू रहे निशांत को नीतीश कुमार ने ऐसे लगाया गले, वीडियो वायरल
रामगढ़ में हुआ था कडा मुकाबला
बिहार विधानसभा चुनाव में कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की टिकट पर अशोक कुमार सिंह चुनावी मैदान में थे. महागठबंधन की ओर से RJD के अजित कुमार उन्हे टक्कर दे रहे थे. तीसरे मोर्चे के रूप में बसपा की टिकट पर सतीश कुमार सिंह यादव चुनाव लड़ रहे थे. परिणामस्वरूप, बसपा के सतीश कुमार सिंह यादव को 72689 वोट मिले तो वही अशोक कुमार सिंह को 72659 मत प्राप्त हुए. सतीश कुमार सिंह ने भाजपा प्रत्याशी को महज 30 वोटों से हरा दिया. मतगणना की देर रात वहां दोनों पक्षों में मारपीट की खबरें भी सामने आई थी.
