Kaimur News: पुलिस की बर्बरता, ड्राइवर को गिरा-गिराकर मारा, RJD MP ने की कार्रवाई की मांग
Kaimur News: सोशल मीडिया पर पुलिसिया बर्बरता का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि बिहार पुलिस के कुछ जवान कैसे एक ड्राइवर को बुरी तरह पीट रहे हैं. राजद एमपी सुधाकर सिंह ने अपने X हैंडल पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कार्रवाई की मांग की है.
Kaimur News: बिहार पुलिस द्वारा निर्मम तरीके से पीटने का वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होता है. ताजा मामला बिहार के कैमूर जिला के मोहनिया का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बिहार पुलिस के कुछ जवान पर सड़क पर गिरा-गिराकर एक शख्स को पीट रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल के सांसद सुधाकर सिंह ने अपने X हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, “बिहार में पुलिसिया क्रूरता देखिए. इस वीडियो में स्पष्ट दिख रहा हैं कि बिहार पुलिस किस तरह से एक ड्राइवर को बेरहमी से पीट रहा है. आखिर पुलिस को मारने का हक किसने दिया? यह वीडियो मोहनिया बॉर्डर का बताया जा रहा हैं. @bihar_police तुरंत संज्ञान लेकर इस मामले पर कार्रवाई करे.” प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वीडियो देखें:
इसे भी पढ़ें: चिराग पासवान की ‘मां’ के साथ देवरानियों ने क्या किया, रोकर बताई आपबीती, बेटे तक पहुंची बात
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार में आग उगलेगा आसमान, इन 5 जिलों में पड़ेगी भयंकर गर्मी, ‘लू’ चलने से बढ़ेंगी मुश्किलें
