छात्राओं ने महिलाओं को स्वास्थ्य, स्वच्छता व शिक्षा के प्रति किया जागरूक
गुरुवार को शहीद संजय सिंह महिला महाविद्यालय में सात दिवसीय विशेष आवासीय एनएसएस शिविर का समापन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया
भभुआ सदर… गुरुवार को शहीद संजय सिंह महिला महाविद्यालय में सात दिवसीय विशेष आवासीय एनएसएस शिविर का समापन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. एनएसएस इकाई एक व दो की छात्राओं ने इस शिविर में सक्रिय भागीदारी निभायी और कई सामाजिक व शैक्षणिक गतिविधियों में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. शिविर के दौरान छात्राओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सर्वेक्षण का कार्य किया, जिसमें उन्होंने महिलाओं को स्वास्थ्य, स्वच्छता व शिक्षा के प्रति जागरूक किया. विशेष रूप से उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए प्रेरित किया और शिक्षा के महत्व को विस्तार से समझाया. साथ ही शिविर के एक प्रमुख भाग के रूप में छात्राओं ने प्रतिदिन योगाभ्यास किया और अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग की भूमिका को समझा. समापन समारोह में छात्राओं ने अपने-अपने सर्वेक्षण कार्य की प्रस्तुति दी, जिसे उनके टीम लीडर और उपस्थित शिक्षकों ने सराहा. एनएसएस के पदाधिकारी डॉ पंकज सिंह और सुमन सिंह ने पूरे शिविर के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. साथ ही महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ तारा सिंह ने छात्राओं के कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे शिक्षा प्राप्त कर समाज और देश के विकास में अपना सक्रिय योगदान दें. इस अवसर पर वरीय प्राध्यापक शिवकुमार पांडेय, वीरेंद्र सिन्हा, सच्चिदानंद चौबे, विकेश कुमार, राजीव कुमार, अमित कुमार, उमेश सिंह सहित कई शिक्षक, कर्मचारी व छात्राएं उपस्थित थीं. शिविर ने छात्राओं में नेतृत्व क्षमता, सामाजिक जागरूकता और सेवा भावना को विकसित करने में अहम भूमिका निभायी. ..महिला महाविद्यालय में एनएसएस का सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर संपन्न
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
