23 दिनों से जारी स्वच्छताकर्मियों की अनिश्चतकालीन हड़ताल समाप्त

15 जून तक सरकार ने संघ के उचित मांगों को पूर्ण करने का दिया आश्वासन

By VIKASH KUMAR | April 30, 2025 5:48 PM

भभुआ. 13 सूत्री मांगो को लेकर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत संविदा पर कार्य कर रहे प्रखंड समन्वयक की अनिश्चतकालीन हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गया. इधर, इस संबंध में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत कार्यरत समस्त प्रखंड समन्वयक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि 21 अप्रैल को मिशन निदेशक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के बुलावे पर संघ के शिष्टमंडल के साथ प्रथम चरण की वार्ता हुई थी. इसके बाद 28 अप्रैल को बिहार के उपमुख्य मंत्री सम्राट चौधरी ने संघ के शिष्टमंडल की बात सुनी व उनकी मांगों पर गौर किया. इसके बाद उप मुख्यमंत्री के पहल पर ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार के सचिव लोकेश कुमार सिंह, मिशन निदेशक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान हिमांशु शर्मा, विशेष कार्य पदाधिकारी सह राज्य समन्वयक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान राजेश कुमार द्वारा 29 अप्रैल को संघ के राज्य शिष्टमंडल के साथ वार्ता की गयी. इसके बाद इस दो पक्षीय सकारात्मक वार्ता के दौरान संघ के 13 सूत्री न्यायोचित मांगों को सरकार द्वारा 15 जून 2025 तक पूरा करने का आश्वासन दिया गया है. गौरतलब है कि अपने 13 सूत्री मांगों को लेकर सात अप्रैल 2025 से ही प्रखंड समन्वयक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अनिश्चतकालीन हड़ताल पर चल रहे थे. इनके 13 सूत्री मांगों में प्रखंड समन्वयकों के ऊपर किये जाने वाले दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगाने, मानदेय पुनरीक्षण, बगैर शर्त 60 साल तक सेवा काल बहाल करने, पद पर प्रत्यार्पण, फिटमेट व एक्सपेरियंस इनसेंटिव, दुर्घटना और मृत्यु लाभ, गृह जिला या निकटतम जिला में पदस्थापन, वित्तीय अधिकार, लैपटॉप पौलिसी का लाभ, सेवा अभिलेख का संधारण, कार्य अवधि के अतिरिक्त कार्य के लिये अतिरिक्त भत्ता, विभागीय कार्य के अलावा अन्य कार्य के प्रतिनियुक्ति पर रोक आदि की मांगे शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है