अंडर-14 साइक्लिंग प्रतियोगिता में अर्जुन को पहला स्थान

शनिवार को प्रखंड अंतर्गत चांद संकुल संसाधन केंद्र का मध्य विद्यालय बघेला में संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का समापन किया गया.

By VIKASH KUMAR | May 24, 2025 3:47 PM

चांद. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिय तीन दिवसीय मशाल खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शनिवार को प्रखंड अंतर्गत चांद संकुल संसाधन केंद्र का मध्य विद्यालय बघेला में संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का समापन किया गया. इसमें मध्य विद्यालय चांद, कोनहरा, भेरी, पिपरिया, किलनी, प्लस टू गांधी स्मारक उच्च विद्यालय चांद आदि के काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबाॅल तथा साइक्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके समन्वयक सुभाष चंद्र सिंह व संचालक धनंजय सिंह रहे. अंडर-14 साइक्लिंग प्रतियोगिता में अर्जुन कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोनहरा प्रथम स्थान पर व जगदंबा यादव मध्य विद्यालय चांद दूसरे स्थान पर रहे. क्रिकेट बॉल थ्रो अंडर 16 में प्रथम आंचल, अंडर-14 60 मीटर के दौड़ में सुखदेव कुमार प्रथम, मनीष कुमार द्वितीय और अफजल अली तीसरे स्थान पर रहे. अंडर- 14 बालिका वर्ग में प्रतिभा कुमारी प्रथम व अनीता कुमारी द्वितीय रही. क्रिकेट बॉल थ्रो अंडर-14 में राम अवधेश कुमार प्रथम, बालिका वर्ग में में ज्योति कुमारी प्रथम रही. अंडर-16 बालिका में साइक्लिंग सोनी कुमारी मध्य विद्यालय चांद प्रथम, अंडर-16 100 मीटर के दौड़ में काजल कुमारी प्रथम, 800 मीटर के दौड़ में अंजली कुमारी मध्य विद्यालय चांद प्रथम रही. कबड्डी में विजेता मध्य विद्यालय चांद और उप विजेता मध्य विद्यालय कोनहरा की टीम रही. लंबी कूद में लड़कों में बॉबी देओल प्रथम, रोहित कुमार द्वितीय और दीपू कुमार तीसरे स्थान पर रहे. जबकि, बालिका वर्ग में लकी कुमारी प्रथम, साधना कुमारी दूसरे स्थान पर रही. इस दौरान शिक्षक उदय पांडे और कन्हैया प्रसाद के नेतृत्व में संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता संपन्न किया गया. ..तीन दिवसीय संकुल स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है