26 अप्रैल को एससी-एसटी टोलों में लगेंगे विशेष विकास शिविर
22 योजनाओं को लेकर दी जायेगी जानकारी
दुर्गावती.
प्रखंड की सात पंचायतों में 26 अप्रैल को सुबह 8:30 बजे से 12:00 बजे दिन तक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर लगाये जायेंगे. जानकारी के अनुसार, यह शिविर छांव, अवर्हिया, कल्याणपुर, चेहरिया, धड़हर मसौढ़ा व कर्णपुरा यानी सात पंचायत के सात टोलों में लगाया जायेगा. इस शिविर के माध्यम से सरकार की ओर से चलायी जा रही 22 योजनाओं का लाभ लेने को लेकर एससी एसटी वर्ग के लोगों से आवेदन लिया जायेगा. साथ ही उनकी समस्या का निष्पादन भी किया जायेगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गावती जावेद अख्तर ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार दुर्गावती प्रखंड के सभी सात पंचायतों में शनिवार 26 अप्रैल को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस शिविर में सरकार की ओर से चलायी जा रही कुल 22 योजनाओं के संबंध में लोगों को जानकारी दी जायेगी. लोगों द्वारा शिविर में दिये गये आवेदन के निष्पादन पर पहल भी की जायेगी. इसके लिए तमाम अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों से अपील की जा रही है कि वे इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर योजनाओं का लाभ लें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
