महिला सिपाही से छेड़खानी के आरोप में आर्मी का जवान गिरफ्तार

धराया आर्मी का जवान सीवान जिले का है रहनेवाला, छतीसगढ़ में है तैनात

By VIKASH KUMAR | December 22, 2025 6:53 PM

फोटो 8 पुलिस की गिरफ्त में आरोपित जवान. धराया आर्मी का जवान सीवान जिले का है रहनेवाला, छतीसगढ़ में है तैनाती प्रतिनिधि, भभुआ सदर (कैमूर) ऑटो से भभुआ शहर स्थित एकता चौक पर बाजार करने जा रही महिला सिपाही के साथ एक आर्मी जवान ने छेड़छाड़ करते हुए मारपीट कर उसे घायल कर दिया. इस मामले में एसपी हरिमोहन शुक्ल के निर्देश पर पुलिस ने आरोपित जवान को गिरफ्तार कर लिया. जवान सीवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित चकिया गांव निवासी सुमित कुमार चतुर्वेदी बताया जाता है. उसकी छतीसगढ़ में तैनाती है. नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. वहीं, महिला सिपाही की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी. सूत्रों का कहना है कि यह प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला हो सकता है. पीड़िता सिपाही ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि रविवार की शाम छह बजे वह बाजार करने भगवानपुर से भभुआ आ रही थी. साढ़े छह बजे वह जेपी चौक से ऑटो से एकता चौक की तरफ जा रही थी. इस दौरान आर्मी का जवान ऑटो में बैठ गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. उसकी हरकत से तंग आकर वह पुलिस लाइन के गेट के समीप ऑटो से उतर गयी. इसके बाद तेजी से पुलिस लाइन की ओर भागने लगी और फैमिली बैरक में महिला सहकर्मी के कमरे तक पहुंची. वहीं, आर्मी जवान भी पीछा करता हुआ पुलिस लाइन के अंदर स्थित फैमिली बैरक तक पहुंच गया और उसे सीढ़ियों पर गिराकर उसके साथ मारपीट करते हुए उसका गला दबाने लगा. इससे वह घायल हो गयी. इस दौरान उसे आसपास के लोगों ने बचाया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि महिला सिपाही के आवेदन पर आर्मी जवान के खिलाफ मारपीट व छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही पकड़े गये जवान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है