अरईल गांव में महिला से मारपीट

चैनपुर के अरईल गांव में हुई मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

By VIKASH KUMAR | May 21, 2025 3:47 PM

चैनपुर.

थाना क्षेत्र के अरईल गांव में कुछ लोगों ने एक महिला से मारपीट की. इसके बाद महिला चैनपुर थाने में पहुंची. महिला ने गांव के ही आधा दर्शन से अधिक लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. आवेदन में अरईल गांव निवासी स्वर्गीय राम आशीष सिंह की पत्नी देवता कुंवर ने बताया कि वह अपनी छत पर गोबर पाथ रही थी. तभी गांव के वीर बहादुर सिंह व उनके पुत्र राम दरस सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह रामदयाल सिंह सहित आधा दर्जन से अधिक लोग आये और मारपीट करने लगे. उन्होंने बताया कि शोरगुल सुनकर उनकी बहू व अन्य लोग आकर बीच बचाव की, तब वे लोग वहां से भागे. थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है